लखनऊ : राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर पति-पत्नी दोनों ही विधायक के टिकट के लिए दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए हैं. और वो दोनों पति-पत्नी हैं दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बड़े-बड़े होर्डिंग उनकी पत्नी स्वाति सिंह के विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर में लगाए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह एक अनूठी विधानसभा सीट हो गई है.
यहां पति-पत्नी दोनों ही एक ही पार्टी से विधायक पद के दावेदार नजर आ रहे हैं. पति-पत्नी दोनों की दावेदारी से भारतीय जनता पार्टी को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में दयाशंकर सिंह का स्पष्ट कहना है कि उनके समर्थकों ने यह होर्डिंग लगाए हैं और पार्टी जो निर्देश देगी वही करेंगे. उनको टिकट देने और ना देने का फैसला पार्टी करेगी.
उस वक्त पूरा माहौल बना था और स्वाति सिंह को भाजपा में शामिल करके उनको सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उतारा गया था. स्वाति ने शानदार जीत हासिल की थी और इसके बाद में वह राज्यमंत्री बनाई गई थीं. अब 2017 के बाद 2022 चुनाव का वक्त आ रहा है, तो माना जा रहा है कि दयाशंकर सिंह एक बार फिर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. और वह सरोजनी नगर विधानसभा सीट से ही उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरोजनी नगर विधानसभा सीट में अनेक होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें दयाशंकर सिंह प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे हैं और उनके समर्थक निवेदक हैं.
इसे भी पढ़ें- BJP को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल
इस बारे में जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से बात की गई तो, उनका कहना था कि उनके चुनाव लड़ने पर पार्टी की निर्णय करेगी. उनके समर्थकों ने होर्डिंग लगाए हैं. चुनाव नहीं भी होता है तब भी समर्थक होर्डिंग लगवा देते हैं. दूसरी तरफ, इस सम्बंध में राज्यमंत्री स्वाति सिंह से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप