लखनऊ : काकोरी पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को भाई हिंमाशु निगम ने काकोरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि उसकी बहन तनु निगम को उसके ससुरालवालों ने जहर देकर मार दिया है. वह लोग बहन को लगातार दहेज में एक कार और नगद न देने पर तरह तरह की प्रताड़ना दे रहे थे.
हिमांशु निगम ने तहरीर में बताया था कि बहन तनु निगम की चार मार्च 2017 को काकोरी के रहने वाले अरुण निगम के साथ विवाह किया गया था. पिता ने हैसियत के हिसाब से बहन को दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही कम दहेज लाने के कारण बहन तनु को उसकी सास सुमन, ससुर पप्पू निगम, ननद राखी निगम व पति अरुण मारपीट करने लगे. इसकी शिकायत बहन ने घर पर की तो घरवाले बहन को समझाने उसकी ससुराल गए तो ससुराल वालों ने पिता से बहन को मिलने नहीं दिया था. बोले, जब तक दो लाख रुपये और एक कार नहीं दोगे तो बेटी से नहीं मिलने देंगे, यह कहकर पिता को वहां से भगा दिया था.
बहन तनु ने बृहस्पतिवार की रात को फोन कर बताया कि उसके ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की है और वह लोग उसके चचिया ससुर (पति के चाचा) के साथ मिलकर जान से मारने की योजना बना रहे हैं. लगभग रात दो बजे के आस-पास बहनोई अरुण ने फोन कर बताया कि उसकी बहन तनु ने जहर खा लिया है. अस्पताल पहुंचने पर बहन ने बताया कि उसको जबरन जहर खिलाया गया है. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार (Inspector Kakori Rameshwar Kumar) ने बताया कि भाई हिमांशु निगम की तहरीर के आधार पर उसकी बहन के ससुरालीजन के पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें रविवार को पति अरुण निगम को गिरफ्तार किया गया है. बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : 4 साल बाद मिला महिला को न्याय, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार