लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के 'डायल 112' के आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सैकड़ों महिला कर्मचारी सुबह से धरने पर बैठी हैं. देर रात तक धरने पर बैठी महिलाकर्मी समय पर वेतन न मिलने, नियुक्ति पत्र न देने, वेतन बढ़ोत्तरी न होने और पीएफ न कटने से नाराज हैं. उनका कहना है कि 'बीते चार वर्षों से वो महज 12 हजार वेतन पर काम कर रही हैं ऐसे में उसे बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए. महिलाकर्मियों के धरने को लेकर सपा अध्यक्ष ने भी एक्स पर पोस्ट किया है.'
-
उप्र में भाजपा सरकार का अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ इसलिए ज़ीरो हो गया है क्योंकि उप्र की भाजपा सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सवाल ये है कि प्रदेश का ख़ज़ाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की… pic.twitter.com/R2jT4OcoJX
">उप्र में भाजपा सरकार का अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ इसलिए ज़ीरो हो गया है क्योंकि उप्र की भाजपा सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 6, 2023
सवाल ये है कि प्रदेश का ख़ज़ाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की… pic.twitter.com/R2jT4OcoJXउप्र में भाजपा सरकार का अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ इसलिए ज़ीरो हो गया है क्योंकि उप्र की भाजपा सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 6, 2023
सवाल ये है कि प्रदेश का ख़ज़ाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की… pic.twitter.com/R2jT4OcoJX
सोमवार को सुबह सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति यूपी 112 सेवा में तैनात सैकड़ों महिलाकर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर यूपी 112 के अधिकारियों ने कई बार समझाने के कोशिश की, लेकिन महिलाकर्मी अपनी मांगों पर अड़ी हैं. महिला कर्मियों की मांग पूरी न होते देख वो सभी मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मियों का कहना है कि 'वो सभी चार वर्षों से यहां काम कर रही हैं, उन्हें 12 हजार रुपए ही वेतन दिया जा रहा है वो भी समय से नहीं मिलता है. इतना ही नहीं उनका पीएफ भी नहीं कट रहा है. महिला कर्मियों का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांग अधिकारियों के सामने रखी तो उनका फिर से इंटरव्यू करवा कर उन्हें नौकरी पर रखने की बात कही जा रही है. ऐसे में सभी महिला कर्मी यूपी 112 के बाहर ही धरने पर बैठ गईं.
यूपी 112 मुख्यालय के बाहर देर रात तक महिला कर्मियों की मांग पूरी न होने पर सभी ठंड में ही धरने पर बैठ गईं. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर हमला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'उप्र में बीजेपी सरकार का अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ इसलिए जीरो हो गया है क्योंकि उप्र की बीजेपी सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. सवाल ये है कि प्रदेश का खजाना कौन खा जा रहा है. अब इस घपले-घोटाले की शिकायत किस ‘डायल 100’ पर की जाए. वेतन न देकर, कम से कम दिवाली पर तो भाजपा सरकार लोगों के घरों में अंधेरा न करे.'