ETV Bharat / state

Human chain : सड़क हादसे रोकने के लिए आज मानव शृंखला बनाकर दिलाई जाएगी जागरूकता की शपथ - road safety month of transport department

सड़क सुरक्षा माह और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज (सोमवार 23 जनवरी) मानव शृंखला (Human chain) बनाकर लोगों के साथ छात्र छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सुबह 10:30 बजे लार्मानिटियर स्कूल के मैदान में होगा.

म
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:41 AM IST

लखनऊ : पांच जनवरी से अगले माह की चार फरवरी तक परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता के संग मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. जिससे लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इससे हादसों को कम किया जा सके.

लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह और सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10:30 बजे लार्मानिटियर स्कूल के मैदान में होगा. यहां परिवहन मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क हादसे से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा. यातायात नियमों से वाहन चलाने के लिए शपथ दिलाएंगे. बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की तरफ से प्रदेश भर में मानव शृंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया है. सभी अधिकारियों के साथ ही अलग-अलग स्कूलों में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य सचिव ने जानकारी दी थी कि इस मानव शृंखला से उत्तर प्रदेश का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है.

उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इनमें लोगों को जागरूक करने से लेकर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान शामिल है. लोगों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंफलेट बांटे जा रहे हैं. ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. शहर भर में पब्लिसिटी वैन चलाकर लोग जागरूक किए जा रहे हैं. सोमवार को इसी क्रम में मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. आने वाले दिनों में मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Road accident in lucknow : माल में काम करने वाले मैनेजर समेत दो लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत

लखनऊ : पांच जनवरी से अगले माह की चार फरवरी तक परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता के संग मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. जिससे लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इससे हादसों को कम किया जा सके.

लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह और सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10:30 बजे लार्मानिटियर स्कूल के मैदान में होगा. यहां परिवहन मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क हादसे से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा. यातायात नियमों से वाहन चलाने के लिए शपथ दिलाएंगे. बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की तरफ से प्रदेश भर में मानव शृंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया है. सभी अधिकारियों के साथ ही अलग-अलग स्कूलों में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य सचिव ने जानकारी दी थी कि इस मानव शृंखला से उत्तर प्रदेश का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है.

उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इनमें लोगों को जागरूक करने से लेकर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान शामिल है. लोगों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंफलेट बांटे जा रहे हैं. ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. शहर भर में पब्लिसिटी वैन चलाकर लोग जागरूक किए जा रहे हैं. सोमवार को इसी क्रम में मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी. आने वाले दिनों में मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Road accident in lucknow : माल में काम करने वाले मैनेजर समेत दो लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.