लखनऊ: पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. दिन में तापमान कम होने और धूप न निकलने से प्रदेशवासियों को भीषण ठंडक झेलनी पड़ रही है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. सुबह और शाम के समय घने कोहरे का असर यातायात पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से ज्यादातर ट्रेनें और बस सेवाएं विलंबित चल रही हैं.
मौसम विज्ञान विभाग ने अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि जब भी घर से निकलें तो पूरे शरीर को ढक कर निकलें. मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. तापमान की बात करें तो हरदोई में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर देहात 19, कानपुर नगर 18, इटावा 18, लखीमपुर खीरी 19, गोरखपुर 16, वाराणसी 17, बलिया 17, बहराइच 15, प्रयागराज सूत्र सुल्तानपुर 15, फैजाबाद 16, रायबरेली 17, बस्ती 19, झांसी 18, उरई 17, बरेली 15, शाहजहांपुर 15, मुरादाबाद 15, मेरठ 15, अलीगढ़ का 14 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
घने कोहरे को लेकर रेड अलर्टः वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
इन शहरों में औरेंज अलर्टः मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना जताते हुई औरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है.
बिजनौर रहा सबसे ठंडाः सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ बन गया शिमलाः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा दिन का तापमान भी काफी कम रहा. पिछले दो दिन से धूप न निकलने के कारण राजधानी के लोग ठंड से बेहाल दिखे. सड़कों पर सुबह-शाम सन्नाटा नजर आया. लखनऊ में सुबह के समय शिमला जैसा नजारा देखने को मिला. घना कोहरा बर्फ की तरह गिर रहा था.
लखनऊ को आज ठंड में मिलेगी राहतः पिछले दो दिन से राजधानी लखनऊ में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर और गोरखपुर में रही भीषण ठंडः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
जानिए वाराणसी और प्रयागराज में क्या रही सर्दी की स्थितिः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम है.
मेरठ और आगरा में ठंड की क्या स्थिति रहीः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
दो दिन में सर्दी कम होने की संभावनाः मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार से उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव होगा. कोल्ड की स्थिति से धीरे-धीरे निजात मिलेगी. आने वाले दो-तीन दिन में दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, एक ताजा पश्चिमी विच्छोभ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. एक सप्ताह बाद न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. शीतलहर चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः घने कोहरे के बीच निजी बस ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर