लखनऊ: साल 2020 का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया में नए साल का जोरदार स्वागत किया गया. मंगलवार रात लखनऊवासी नए साल के जश्न में सराबोर नजर आए. ज्योतिष की नजर से ये नया साल कैसा रहेगा, इसके लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की.
साल का राजा बुध और मंत्री चंद्र है
ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र के अनुसार साल 2020 का राजा बुध और मंत्री चंद्र है. इस वजह से देश में लगातार प्रगति और विकास होगा. बुध के राजा होने से देश का चौतरफा विकास होगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए कष्टकारक समय भी होगा. पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि साल 2020 हर मायने में खास है.
ये भी पढ़ें: राजीव रतन सिंह PWD के नए HOD बने, सीएम की संस्तुति पर हुई नियुक्ति
शनि की साढ़े साती करेगी परेशान
ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने बताया कि साल 2020 में कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती भी चलेगी, जिसकी वजह से उन जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
करने होंगे ये उपाय
ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि ऐसे जातकों को जिन पर शनि की साढ़े साती चलेगी उन लोगों को पूरे साल पीपल के वृक्ष पर जल डालना चाहिए. इसके अलावा इस वृक्ष के नीचे शनिवार को रात में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.