ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ी हनी ट्रैप की घटनाएं, कई युवतियां रडार पर - हनी ट्रैप के मामले तेजी से बढ़ रहे

राजधानी लखनऊ में इस समय हनी ट्रैप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन एप के जरिए लोगों को फंसाकर मोटी रकम वसूली जा रही है. पिछले दिनों हनी ट्रैप के मामल में केजीएमयू के चिकित्सक भी फंस गए थे और उनकी जमकर पिटाई भी हुई थी.

हनी ट्रैप
हनी ट्रैप
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:42 AM IST

लखनऊः युवतियां हनी ट्रैप के जरिए लगातार युवकों को जाल में फंसा अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये ऐंठ रही हैं. ऐसा पुलिस के आंकड़े और हाल में विभूतिखण्ड में एक घटना के खुलासे में दावे किए गये. अदब के शहर में एक नया गिरोह सक्रिय हुआ है, जो लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है. हनीट्रैप के मामले की जद में राजधानी के कई इलाके शामिल हैं. गिरोह में बड़ी संख्या में कम उम्र की युवतियां हैं. कुछ दिन पूर्व ही विभूतिखण्ड क्षेत्र में युवक-युवतियां गिरफ्तार हुए थे.

महिला से मिलने पहुंचे डॉक्टर को पीट दिया था

कुछ दिन पूर्व एक डॉक्टर आरोपी युवती सना के हनी ट्रैप में फंस उससे मिलने पहुंच गये थे. फिर डॉक्टर की पिटाई हुई थी. इसके बाद अपहरण कर 30 लाख रुपये मांगे गए. गिरोह को पति-पत्नी चला रहे थे. बेहद खूबसूरत और अंग्रेजी भाषा में बात कर लोगों को लुभाने का काम होता था. इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि हनी ट्रैप सेक्स एक्सटॉर्सन में एक अन्य युवती की तलाश है, जबकि पांच आरोपी पुलिस की रडार में हैं. गुड़म्बा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को भी निशाना बनाया गया, लेकिन उन्होंने रुपये देने के बाद भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. यह बात पुलिस की जांच में सामने आई.


ऑनलाइन एप के जरिये तलाशते थे कस्टमर

ऑनलाइन एप के जरिए फंसाया जाता है. झांसे में फंसे लोग डर के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. गिरोह में शामिल महिलाएं युवकों को अपने अड्डे पर बुलाती हैं. इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करती हैं. मना करने पर वह लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती हैं.


मुकदमे में फंसाने का भी हो रहा काम

जब युवक युवती से मिलने पहुंचता है तो बदमाश एटीएम कार्ड छीनकर और पिन पूछ कर रुपये निकाल ले जाते हैं. यह सब हो रहा है राजधानी में और भारी भरकम पुलिस का दायरा सिर्फ जांच तक सीमित होता दिख रहा है. अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड का पिन बताने से इंकार करता है तो युवती के सहयोगी उस पर हमला बोल देते हैं.


डॉक्टर के पास मिले युवतियों के नम्बर पर जांच जारी

केजीएमयू के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में भी बदमाश पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन पूछ रहे थे. चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था. इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पूरे प्रकरण में हनीट्रैप की घटना हुई थी. कई डॉक्टर भी पीड़ित हुए हैं, लेकिन तहरीर नहीं दी है. हालांकि घटना के पीछे कुछ युवतियों के नम्बर डॉक्टर से मिले हैं, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.

लखनऊः युवतियां हनी ट्रैप के जरिए लगातार युवकों को जाल में फंसा अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये ऐंठ रही हैं. ऐसा पुलिस के आंकड़े और हाल में विभूतिखण्ड में एक घटना के खुलासे में दावे किए गये. अदब के शहर में एक नया गिरोह सक्रिय हुआ है, जो लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है. हनीट्रैप के मामले की जद में राजधानी के कई इलाके शामिल हैं. गिरोह में बड़ी संख्या में कम उम्र की युवतियां हैं. कुछ दिन पूर्व ही विभूतिखण्ड क्षेत्र में युवक-युवतियां गिरफ्तार हुए थे.

महिला से मिलने पहुंचे डॉक्टर को पीट दिया था

कुछ दिन पूर्व एक डॉक्टर आरोपी युवती सना के हनी ट्रैप में फंस उससे मिलने पहुंच गये थे. फिर डॉक्टर की पिटाई हुई थी. इसके बाद अपहरण कर 30 लाख रुपये मांगे गए. गिरोह को पति-पत्नी चला रहे थे. बेहद खूबसूरत और अंग्रेजी भाषा में बात कर लोगों को लुभाने का काम होता था. इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि हनी ट्रैप सेक्स एक्सटॉर्सन में एक अन्य युवती की तलाश है, जबकि पांच आरोपी पुलिस की रडार में हैं. गुड़म्बा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को भी निशाना बनाया गया, लेकिन उन्होंने रुपये देने के बाद भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. यह बात पुलिस की जांच में सामने आई.


ऑनलाइन एप के जरिये तलाशते थे कस्टमर

ऑनलाइन एप के जरिए फंसाया जाता है. झांसे में फंसे लोग डर के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. गिरोह में शामिल महिलाएं युवकों को अपने अड्डे पर बुलाती हैं. इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करती हैं. मना करने पर वह लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती हैं.


मुकदमे में फंसाने का भी हो रहा काम

जब युवक युवती से मिलने पहुंचता है तो बदमाश एटीएम कार्ड छीनकर और पिन पूछ कर रुपये निकाल ले जाते हैं. यह सब हो रहा है राजधानी में और भारी भरकम पुलिस का दायरा सिर्फ जांच तक सीमित होता दिख रहा है. अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड का पिन बताने से इंकार करता है तो युवती के सहयोगी उस पर हमला बोल देते हैं.


डॉक्टर के पास मिले युवतियों के नम्बर पर जांच जारी

केजीएमयू के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में भी बदमाश पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन पूछ रहे थे. चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था. इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पूरे प्रकरण में हनीट्रैप की घटना हुई थी. कई डॉक्टर भी पीड़ित हुए हैं, लेकिन तहरीर नहीं दी है. हालांकि घटना के पीछे कुछ युवतियों के नम्बर डॉक्टर से मिले हैं, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.