ETV Bharat / state

राजधानी में हनी ट्रैप का डर्टी गेम, लोगों को ऐसे शिकार बनाती हैं गिरोह की महिलाएं - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ में एक नया गिरोह सक्रिय हुआ है जो लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है. इस गिरोह में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर दोस्ती कर रही हैं. इसके बाद मिलने के लिए अपने अड्डे पर बुलाती हैं, जहां उनके अन्य साथी लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं.

हनी ट्रैप
हनी ट्रैप
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:07 PM IST

लखनऊ: अगर आप भी किसी अनजान महिला से फोन पर बात कर रहे हैं और बातचीत के दौरान महिला आपको अकेले में मिलने के लिए बुला रही है तो सावधान हो जाइए. ऑनलाइन एप के जरिए एक गिरोह लोगों को फंसा रहा है. हाल में ही एक डॉक्टर को अगवा कर मारपीट करने और फिरौती मांगने के मामले में भी इसी तरह के गिरोह की भूमिका सामने आई है. इस गिरोह के झांसे में फंसे लोग डर के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. एक मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी हुई.

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की देते हैं धमकी

गिरोह में शामिल महिलाएं युवकों को अपने अड्डे पर बुलाती हैं. इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करती हैं. मना करने पर वह लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती हैं. इस दौरान गिरोह में शामिल बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड छीन लेते हैं और उसका पिन पूछ कर रुपये निकाल लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड का पिन बताने से इनकार करता है तो बदमाश उस पर हमला बोल देते हैं.

एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर की थी पिटाई

केजीएमयू के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में भी बदमाश पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन पूछ रहे थे. चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था. इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पूरे प्रकरण को भी हनीट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के पीछे कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.

लखनऊ: अगर आप भी किसी अनजान महिला से फोन पर बात कर रहे हैं और बातचीत के दौरान महिला आपको अकेले में मिलने के लिए बुला रही है तो सावधान हो जाइए. ऑनलाइन एप के जरिए एक गिरोह लोगों को फंसा रहा है. हाल में ही एक डॉक्टर को अगवा कर मारपीट करने और फिरौती मांगने के मामले में भी इसी तरह के गिरोह की भूमिका सामने आई है. इस गिरोह के झांसे में फंसे लोग डर के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. एक मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी हुई.

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की देते हैं धमकी

गिरोह में शामिल महिलाएं युवकों को अपने अड्डे पर बुलाती हैं. इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करती हैं. मना करने पर वह लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती हैं. इस दौरान गिरोह में शामिल बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड छीन लेते हैं और उसका पिन पूछ कर रुपये निकाल लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड का पिन बताने से इनकार करता है तो बदमाश उस पर हमला बोल देते हैं.

एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर की थी पिटाई

केजीएमयू के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में भी बदमाश पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन पूछ रहे थे. चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था. इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पूरे प्रकरण को भी हनीट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के पीछे कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.