ETV Bharat / state

UP Election 2022: अखिलेश यादव को घेरने में जुटी BJP, करहल में प्रचार करेंगे गृहमंत्री अमित शाह - karhal vidhansabha mainpuri

भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने की कवायद में जुट गई है. जिसके क्रम में गृहमंत्री अमित शाह आज बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

UP Election 2022
UP Election 2022
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:55 AM IST

लखनऊ: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा के माध्यम से गुरुवार उनको चुनौती देंगे. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमित शाह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें बचे हुए सभी 5 चरणों के चुनाव के संबंधित रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं को कुछ जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं, जिनके जरिए खास तौर पर करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को घेरा जा सके.

गौरतलब है कि अगले चरण में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. यह वही चुनाव क्षेत्र है जहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को उतारा है. बघेल का आरोप है कि वह लगातार समाजवादी पार्टी के लोग उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना की एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिसके बाद में अब भाजपा नेतृत्व को यह महसूस हो रहा है कि कहीं न कहीं करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को इस चरण में घेरा जा सकता है. इसलिए खुद अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरूवार, 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. अमित शाह दोपहर 12:00 बजे नगला में दयाल वर्मा की प्रतिमा के पास शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में 01ः15 बजे एशिया इन्टरनेशलन स्कूल, कोसमा चौराहा, करहल, मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह सायं 03:30 बजे रामलीला मैदान मोहम्मदी, लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 07ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करेंगे.

इसे भी पढे़ं- अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

लखनऊ: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा के माध्यम से गुरुवार उनको चुनौती देंगे. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमित शाह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें बचे हुए सभी 5 चरणों के चुनाव के संबंधित रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं को कुछ जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं, जिनके जरिए खास तौर पर करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को घेरा जा सके.

गौरतलब है कि अगले चरण में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. यह वही चुनाव क्षेत्र है जहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को उतारा है. बघेल का आरोप है कि वह लगातार समाजवादी पार्टी के लोग उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना की एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिसके बाद में अब भाजपा नेतृत्व को यह महसूस हो रहा है कि कहीं न कहीं करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को इस चरण में घेरा जा सकता है. इसलिए खुद अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरूवार, 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. अमित शाह दोपहर 12:00 बजे नगला में दयाल वर्मा की प्रतिमा के पास शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में 01ः15 बजे एशिया इन्टरनेशलन स्कूल, कोसमा चौराहा, करहल, मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह सायं 03:30 बजे रामलीला मैदान मोहम्मदी, लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 07ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करेंगे.

इसे भी पढे़ं- अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.