लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजधानी लखनऊ के भागवत राम कथा पार्क मे नागरिकता संशोधन के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. अपराहन् करीब 12:00 बजे गृह मंत्री यहां आएंगे और लोगों को CAA की सच्चाई बताएंगे.
CAA को लेकर दी जाएगी जानकारी
विपक्ष के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी को दूर करने के लिए अमित शाह जनता को संबोधित करेंगे. अमित शाह यह साबित करने कि कोशिश करेंगे कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता जाने वाली नहीं है. CAA के द्वारा नागरिकता दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
अमित शाह विपक्ष का करेंगे पर्दाफाश
भारतीय जनता पार्टी ने बड़े पैमाने पर नागरिकता संशोधन कानून की सच्चाई बताने और विपक्ष के भ्रम का पर्दाफाश करने के लिए बड़े स्तर पर रैलियां करने की योजना बनाई है. इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में बनेंगे 3 जोन, मिलेगा बेहतर इलाज
शरणार्थियों को किया जा सकता है सम्मानित
जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित की गई इस रैली में समाज के तमाम बुद्धिजीवियों को भी बुलाया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को यहां पर सम्मानित करने की भी जानकारी दी जा रही है. अगर सम्मानित नहीं किया गया तो शरणार्थियों की तरफ से आभार प्रकट करने का भी काम कराया जा सकता है.