ETV Bharat / state

शाह ने दी 155 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कहाः बुआ-बबुआ की सरकार में सहकारिता विभाग था भ्रष्टाचार का अड्डा - lucknow ka samachar

अमित शाह ने 155 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग बुआ और बबुआ की सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था. जिसमें फैले भ्रष्टाचार को योगी सरकार ने खत्म कर दिया.

शाह ने दी 155 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
शाह ने दी 155 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:56 PM IST

लखनऊः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में आयोजित कार्यक्रम में 155 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने 28 अनाज गोदामों, बैंक मुख्यालय भवन और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं का शुभारम्भ और 294 पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे. सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था. सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे. आज को-ऑपरेटिव बैंक अपनी भूमिका पर खरे उतरते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन से जुड़ी हुई सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवा रहे हैं, जो संस्था समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर सकती है, वो संस्था सहकारिता विभाग है. वह बीते साढ़े चार सालों से प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका निभा रही है.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि काशी विश्व का सबसे पुराना नगर है. काशी जब से है महादेव भी वहां हैं, लेकिन काशी धाम में अव्यवस्थाओं का अम्बार था. जिसे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर आस्था का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक नए भारत का इतिहास लिखने जा रहे हैं. जितना जल्दी हो सके आप काशी जाकर बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाइए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सत्ता में आये पटवारी से लेकर पंचम तल तक भृष्टाचार को निपटाने के काम में लग गए. उन्होंने कहा कि सपा बसपा के शासन में सिर्फ एक जाति का राजा बनकर बैठा था. सहकारिता क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. लेकिन आज किसान की आय बढ़ी है. बैंकों की साख बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि बहनजी और बबुआ के भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका सहकारिता क्षेत्र आज सेवा का मार्ग बन चुका है. गेहूं धान का वैज्ञानिक ढंग से भंडारण किया जा रहा है. सभी जगह भंडारण बनाये जा रहे हैं, ताकि किसानों के खरीदे गए गेहूं चावल रखे जा सकें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने में रिकॉर्ड बनाया है. पहले की सरकारों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान रोककर चीनी मिलों से लेने का काम करते थे. आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग जाति और परिवारवाद की राजनीति करते हैं, वो भ्रष्टाचार विहीन सरकार नहीं दे सकते हैं. परिवारवाद और जातिवाद ही भ्रष्टाचार की जननी है.

इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सतत विकास को ध्यान में रखते हुए यह काम किया जा रहा है. सहकारिता आंदोलन पहले कुछ चंद लोगों के मुट्ठी में था. पहले की सरकारों में किसानों का शोषण किया जाता था. अब वर्तमान समय में जब से भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनी है. तब से साल दर साल सहकारिता के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है. धान और गेहूं खरीद को लेकर 75 हजार करोड़ रुपये की धनराशि किसानों को दी गई है. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन निरंतर आगे बढ़ रहा है. सहकारिता के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हैं कि वह इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में आयोजित कार्यक्रम में 155 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने 28 अनाज गोदामों, बैंक मुख्यालय भवन और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं का शुभारम्भ और 294 पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे. सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था. सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे. आज को-ऑपरेटिव बैंक अपनी भूमिका पर खरे उतरते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन से जुड़ी हुई सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवा रहे हैं, जो संस्था समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर सकती है, वो संस्था सहकारिता विभाग है. वह बीते साढ़े चार सालों से प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका निभा रही है.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि काशी विश्व का सबसे पुराना नगर है. काशी जब से है महादेव भी वहां हैं, लेकिन काशी धाम में अव्यवस्थाओं का अम्बार था. जिसे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर आस्था का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक नए भारत का इतिहास लिखने जा रहे हैं. जितना जल्दी हो सके आप काशी जाकर बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाइए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सत्ता में आये पटवारी से लेकर पंचम तल तक भृष्टाचार को निपटाने के काम में लग गए. उन्होंने कहा कि सपा बसपा के शासन में सिर्फ एक जाति का राजा बनकर बैठा था. सहकारिता क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. लेकिन आज किसान की आय बढ़ी है. बैंकों की साख बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि बहनजी और बबुआ के भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका सहकारिता क्षेत्र आज सेवा का मार्ग बन चुका है. गेहूं धान का वैज्ञानिक ढंग से भंडारण किया जा रहा है. सभी जगह भंडारण बनाये जा रहे हैं, ताकि किसानों के खरीदे गए गेहूं चावल रखे जा सकें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने में रिकॉर्ड बनाया है. पहले की सरकारों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान रोककर चीनी मिलों से लेने का काम करते थे. आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग जाति और परिवारवाद की राजनीति करते हैं, वो भ्रष्टाचार विहीन सरकार नहीं दे सकते हैं. परिवारवाद और जातिवाद ही भ्रष्टाचार की जननी है.

इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सतत विकास को ध्यान में रखते हुए यह काम किया जा रहा है. सहकारिता आंदोलन पहले कुछ चंद लोगों के मुट्ठी में था. पहले की सरकारों में किसानों का शोषण किया जाता था. अब वर्तमान समय में जब से भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनी है. तब से साल दर साल सहकारिता के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है. धान और गेहूं खरीद को लेकर 75 हजार करोड़ रुपये की धनराशि किसानों को दी गई है. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन निरंतर आगे बढ़ रहा है. सहकारिता के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हैं कि वह इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.