लखनऊ : उत्तर रेलवे प्रशासन आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए 10 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को राहत देगा. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि दो से 13 मार्च के बीच अलग-अलग तिथियों पर अतिरिक्त फेरों के साथ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. लखनऊ के रास्ते सभी ट्रेनें आवागमन करेगी. इन ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों पर यात्री अपनी सीटों की बुकिंग करा सकते हैं.
अतिरिक्त फेरे लगाएंगी ये ट्रेनें : दो से नौ मार्च तक नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार स्पेशल. दो से नौ मार्च तक चंडीगढ़–गोरखपुर–चंडीगढ़, दो से नौ मार्च तक आनंद विहार-सहरसा जंक्शन-आनंद विहार. तीन से 12 मार्च तक वाराणसी-आनंद विहार-वाराणसी, चार से 11 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस. चार व छह मार्च को दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट. चार से 11 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर-आनंद विहार. पांच से 12 मार्च तक बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा. छह से आठ मार्च तक आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आनंद विहार. छह से 13 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस.
होली स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें होली पर अपने घर जाने के लिए साधनों के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा. वैसे हर होली पर ट्रेनों में यात्रियों को सीटें मिलना मुश्किल हो जाती हैं. इस बार रेलवे ने पहले से ही तैयारी की है जिसका फायदा यात्रियों को त्यौहार पर जरूर मिलेगा.
यह भी पढ़ें : kaushambi news: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कारावास