लखनऊ. कोरोना के चलते पिछले दो सालों से होली के त्योहार को मनाने पर कई पाबंदियां रहीं. लोग सीमित दायरे में रहकर ही इस त्योहार को मनाते रहे. हालांकि इस बार लोगों ने होली का खूब आनंद लिया. इस बीच कई जगहों पर हुड़दंग और मारपीट के मामले भी सामने आए. इस दौरान उत्तर प्रदेश में 350 से अधिक लोगों के घायल होने 40 से ज्यादा हड़ी टूटने के मामले सामने आए. इसके अलावा पेट व सीने में दर्द के कई मामले भी देखने को मिले. इस हुड़दंग और मारपीट के दौरान 5 लोगों की जान भी चली गई.
150 की हालत गंभीर, चल रहा इलाज
होली पर लोग खुलकर नशा भी करते हैं. भांग के पकोड़ों के साथ ठंडाई तो चलती ही है. होली पर लोग शराब भी जमकर पीते हैं. ऐसे में कई स्थानों पर रंग में भंग भी हो गया. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं ने होली को बदरंग भी किया. विभिन्न मामलों में 350 से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पतालों में भर्ती हुए. सरकारी अस्पतालों में 243 लोग घायल होकर पहुंचे जबकि प्राइवेट अस्पतालों में करीब 107 लोग पहुंचे. इस दौरान 150 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती किए गए.
पांच मरीज वेंटीलेटर पर हैं जबकि 40 मरीजों के हाथ पैर टूटे
घायलों में पांच मरीज फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. मृतकों में तीन मरीजों की मौत तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई जबकि दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि होली के मद्देनजर डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया था. ओपीडी में ज्यादातर मामले नेत्र, स्किन, पेट संबंधी थे.
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी के मुताबिक कुल 185 मरीज आये. 92 को भर्ती किया गया. अनियंत्रित बाइक दुर्घटना से कई लोग चोटिल हुए. 40 से ज्यादा लोगों के हाथ व पैर में फ्रैक्चर हुए हैं. 10 से ज्यादा मरीजों को सीने व सिर में चोट लगने के बाद भर्ती कराया गया है. कई मरीजों को पेट में दर्द की शिकायत रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप