ETV Bharat / state

Holi 2023 पर ट्रेन या बस को लेकर कोई समस्या है तो इन नंबरों पर करें कॉल, विभाग ने जारी किए कंट्रोल रूम के नंबर - Toll Free Number

होली 2023 पर यदि आपको कहीं जाने के लिए ट्रेन या बस की सुविधा नहीं मिल रही है तो परेशान न हों और तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर लें. आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:57 PM IST

लखनऊ: इस बार होली पर आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर ट्रेन, रोडवेज बस या सिटी बस के बारे में जानकारी लेना चाह रहे हैं तो विभागों ने अपने-अपने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह की आवश्यकता के लिए इन नंबरों पर फोन किया जा सकता है. ट्रेन के बारे में रेलवे के पूछताछ नंबर 139 को अलर्ट पर रखा गया है. रोडवेज बसों की जानकारी के लिए ट्रोल फ्री नंबर 18001802877 है, जिस पर बसों के संचालन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. नगर बस की लोकेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805014 पर फोन किया जा सकता है.

होली पर दोपहर बाद चलेंगी सिटी बसेंः होली के दिन दोपहर बाद सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर बाद आम जनता को सिटी बसों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए पांच रूट चिन्हित किए गए है. चौक, दुबग्गा, चारबाग, महानगर और गोमतीनगर इलाके में ई बसों का संचालन होगा.

लखनऊ के बस स्टेशनों से सभी जिलों के बीच सीधी बस सेवा का आगाजः प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बस स्टेशनों से 75 जिलों के लिए बसें मिलेंगी. बस अड्डों से 250 साधारण और 50 एसी बसें अतिरिक्त होली स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही हैं. आलमबाग बस टर्मिनल से बनारस, प्रयागराज समेत दिल्ली रूट और पश्चिमी जिलों के लिए बसें मिलेंग. कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए दिल्ली की बसें और बहराइच, बलरामपुर, गोंडा की बसों का संचालन होगा. चारबाग बस स्टेशन से रायबरेली, फतेहपुर, मोरावां, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गोरखपुर रूट की बसें चलेंगी. अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल जिलों में जाने के लिए बसें उपलब्ध होंगी.

इन नंबर पर भी मिलेगी जानकारी

  • कैसरबाग बस स्टेशन-9415115343
  • आलमबाग बस टर्मिनल-9415049544

ये भी पढ़ेंःमंत्री असीम अरुण ने बताया क्यों माफिया को नष्ट करना जरूरी, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ: इस बार होली पर आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर ट्रेन, रोडवेज बस या सिटी बस के बारे में जानकारी लेना चाह रहे हैं तो विभागों ने अपने-अपने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह की आवश्यकता के लिए इन नंबरों पर फोन किया जा सकता है. ट्रेन के बारे में रेलवे के पूछताछ नंबर 139 को अलर्ट पर रखा गया है. रोडवेज बसों की जानकारी के लिए ट्रोल फ्री नंबर 18001802877 है, जिस पर बसों के संचालन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. नगर बस की लोकेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805014 पर फोन किया जा सकता है.

होली पर दोपहर बाद चलेंगी सिटी बसेंः होली के दिन दोपहर बाद सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर बाद आम जनता को सिटी बसों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए पांच रूट चिन्हित किए गए है. चौक, दुबग्गा, चारबाग, महानगर और गोमतीनगर इलाके में ई बसों का संचालन होगा.

लखनऊ के बस स्टेशनों से सभी जिलों के बीच सीधी बस सेवा का आगाजः प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बस स्टेशनों से 75 जिलों के लिए बसें मिलेंगी. बस अड्डों से 250 साधारण और 50 एसी बसें अतिरिक्त होली स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही हैं. आलमबाग बस टर्मिनल से बनारस, प्रयागराज समेत दिल्ली रूट और पश्चिमी जिलों के लिए बसें मिलेंग. कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए दिल्ली की बसें और बहराइच, बलरामपुर, गोंडा की बसों का संचालन होगा. चारबाग बस स्टेशन से रायबरेली, फतेहपुर, मोरावां, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गोरखपुर रूट की बसें चलेंगी. अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल जिलों में जाने के लिए बसें उपलब्ध होंगी.

इन नंबर पर भी मिलेगी जानकारी

  • कैसरबाग बस स्टेशन-9415115343
  • आलमबाग बस टर्मिनल-9415049544

ये भी पढ़ेंःमंत्री असीम अरुण ने बताया क्यों माफिया को नष्ट करना जरूरी, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.