लखनऊ : राजधानी की पहचान बड़ा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, बाउली, पिक्चर गैलरी, छोटा इमामबाड़ा गुरुवार सात सितंबर को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. चेहल्लुम की वजह से प्रशासन ने ये फैसला लिया है. सचिव हुसैनाबाद ट्रस्ट अमित कुमार ने आदेश जारी कर सूचना दी.
सचिव हुसैनाबाद ट्रस्ट अमित कुमार ने बताया कि 'चेहुल्लुम के अवसर पर ऐतिहासिक धरोहर छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, भूलभुलैया, बाउली को पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है. इन पर्यटन स्थलों की ख्याति देश विदेश में प्रचलित है. इन स्थलों पर रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं. नवाबों के शहर में इमामबाड़ा बहुत ही ऐतिहासिक इमारत है. बड़ा इमामबाड़ा में भूलभुलैया, आसिफी मस्जिद, बाउली भी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है. इस इमामबाड़े का निर्माण अवध के नवाब आसफ़उद्दौला द्वारा 1784 ई. में शुरू किया गया था. उस दौरान भीषण अकाल भी आया हुआ था. नवाब द्वारा इस भव्य परियोजना को शुरू करने के उद्देश्यों में से एक अकाल राहत परियोजना के तहत लोगों को रोजगार प्रदान करना भी था. यहां आने वाला हर सैलानी इमामबाड़े की वास्तुकला को देखकर दंग रह जाता है. इस इमारत की वास्तुकला में मुगल कला, राजपूत और गोथिक यूरोपियन प्रभाव देखने को मिलता है. इस भव्य इमारत का गुंबदनुमा हॉल लगभग 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है. इमारत में बड़े-बड़े झरोखे इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.'