ETV Bharat / state

हाईस्कूल के छात्र ने आठवीं की छात्रा का निजी वीडियो किया वायरल, शिकायत करने पर दी एसिड फेंकने की धमकी, FIR - आठवीं क्लास की छात्रा

हाईस्कूल के छात्र ने आठवीं की छात्रा का निजी वीडियो वायरल कर दिया. शिकायत करने पर एसिड फेंकने की धमकी दी. शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी छात्र से पूछताछ की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 2:43 PM IST

लखनऊ : राजधानी में हाईस्कूल के एक छात्र ने डरा-धमकाकर आठवीं क्लास की छात्रा का निजी वीडियो हासिल किया और इसे वायरल कर दिया. छात्रा ने परिजनों को बताया कि फोटो व वीडियो हासिल करने के बाद आरोपी छात्र ने धमकी दी थी कि अगर उसने शिकायत की तो वह उस पर एसिड फेंक देगा और उसकी हत्या कर देगा, जिसके बाद धमकी से डरी-सहमी छात्रा चुप रही. बीते दिनों स्कूल के प्राचार्य को घटना का पता चला तो उन्होंने छात्रा के परिजनों को बताया. छात्रा से बातचीत के बाद पिता ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है.

राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा सालभर पहले स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ती थी, तब उससे दो साल सीनियर एक छात्र ने बहाने से उसकी कुछ फोटो ले ली. इन्हें एडिट कर अश्लील बनाया और ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने डर के चलते उसकी बात मान ली और वीडियो बनाकर दे दिया. आरोपी ने यह वीडियो स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों को भेज दिया. पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को कुछ भी नहीं बताया. बीती 23 अगस्त को स्कूल के प्राचार्य को पूरी घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए छात्रा के परिजनों को बताया, जब परिजनों ने छात्रा से बात की तो उसने पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई. मामले में थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर ने बताया कि 'घटना के बाद पीड़ित छात्रा मानसिक तनाव में है. शुक्रवार को उन्होंने छात्रा की काउंसलिंग की और उसे समझाया बुझाया.'



डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि 'छात्रा के पिता ने गुरुवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी छात्र से पूछताछ की है. आरोपी छात्र भी नाबालिग है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है.'

यह भी पढ़ें : बरेली में भड़काऊ पोस्ट करने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी में हाईस्कूल के एक छात्र ने डरा-धमकाकर आठवीं क्लास की छात्रा का निजी वीडियो हासिल किया और इसे वायरल कर दिया. छात्रा ने परिजनों को बताया कि फोटो व वीडियो हासिल करने के बाद आरोपी छात्र ने धमकी दी थी कि अगर उसने शिकायत की तो वह उस पर एसिड फेंक देगा और उसकी हत्या कर देगा, जिसके बाद धमकी से डरी-सहमी छात्रा चुप रही. बीते दिनों स्कूल के प्राचार्य को घटना का पता चला तो उन्होंने छात्रा के परिजनों को बताया. छात्रा से बातचीत के बाद पिता ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है.

राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा सालभर पहले स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ती थी, तब उससे दो साल सीनियर एक छात्र ने बहाने से उसकी कुछ फोटो ले ली. इन्हें एडिट कर अश्लील बनाया और ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने डर के चलते उसकी बात मान ली और वीडियो बनाकर दे दिया. आरोपी ने यह वीडियो स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों को भेज दिया. पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को कुछ भी नहीं बताया. बीती 23 अगस्त को स्कूल के प्राचार्य को पूरी घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए छात्रा के परिजनों को बताया, जब परिजनों ने छात्रा से बात की तो उसने पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई. मामले में थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर ने बताया कि 'घटना के बाद पीड़ित छात्रा मानसिक तनाव में है. शुक्रवार को उन्होंने छात्रा की काउंसलिंग की और उसे समझाया बुझाया.'



डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि 'छात्रा के पिता ने गुरुवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी छात्र से पूछताछ की है. आरोपी छात्र भी नाबालिग है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है.'

यह भी पढ़ें : बरेली में भड़काऊ पोस्ट करने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.