लखनऊ: सरोजनी नगर स्थित केनरा बैंक एटीएम में खुफिया कैमरा निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दो युवक एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए. जैसे ही उन्होंने मशीन में एटीएम लगाया तो इसके बाद कैमरा और अलग से लगी हुई चिप उनके हाथ में आ गई. दोनों ने आस-पास खड़े लोगों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची सरोजिनी नगर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. पुलिस ने कैमरा और चिप को जांच के लिए भेज दिया है.
आपको बताते चलें कि इस तरह की घटनाएं राजधानी के अंदर आए दिन घटती रहती हैं. बड़ी बात यह है कि एटीएम बूथ के अंदर बैंक का कैमरा पहले से ही लगा रहता है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं आए दिन होती हैं, लेकिन बैंक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते.