लखनऊ : बकरीद पूरे देश में बुधवार को मनाया जाएगा. ईद उल अजहा पर बड़े पैमाने पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है और उसका हिस्सा गरीब और जरूरतमंद भूखों को बांटा जाता है. इस्लाम में हर साहिब-ए-निसाब (कुर्बानी करने की हैसियत रखने वाले) पर वाजिब (जरूरी) करार दिया गया है. ईद उल अजहा पर कुर्बानी से जुड़ी शंकाओं को दूर करने और शरीयत के तहत फर्ज को अदा करने के लिए इन दिनों राजधानी लखनऊ से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा कुर्बानी हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बकरीद : बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना ₹1.20 लाख का 'सलमान'
घर बैठे दूर हो रही कोरोना काल में कुर्बानी से जुड़ी शंकाए
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि देश और दुनिया के किसी भी कोने से लोग फोन और वेबसाइट के जरिए सीधे उलमा से घर बैठे ही सवालों के जवाब हासिल कर रहे है और 24 जुलाई तक हेल्पलाइन पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9140427677 और www.farangimahal.in पर एक क्लिक के जरिए ही जानवर की कुर्बानी और हज और उमरा के तरीकों व फर्ज को लेकर हर जवाब दिया जाएगा.