लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को निजी भुगतान पर दवाओं के लिए होम डिलीवरी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर ऑक्सीजन के बारे में भी जानकारी की जा सकती है. जिला अधिकारी के मुताबिक टोल फ्री नंबर 0522-2616161 / 1800 180 5080 पर कॉल करके दवाएं भी मंगाई जा सकती हैं और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी की जा सकती है.
शिकायत के लिए ईमेल आईडी और फोन नंबर जारी
डीएम ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल संबंधी समस्या व शिकायत उनके ईमेल dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com अथवा व्हाट्सअप नंबर 9454416482 पर की जा सकती है. हर्स वाहन के लिए भी टोल फ्री सुविधा शुरू की गई है. जिसका नम्बर 1800 180 5780 है.
इसे भी पढ़ें-जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रखे 7 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी
एक ही फोन नंबर पर एक साथ 90 लोग कर सकेंगे बात
जिला अधिकारी के मुताबिक इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर कॉल करके अस्पताल में भर्ती होने सम्बंधित समस्या, कोविड टेस्टिंग हेतु, होम आइसोलेशन किट तथा अन्य विविध समस्याओं के सम्बंध में निस्तारण प्राप्त किया जा सकता है. इस फोन नंबर पर 90 लोगों के एक साथ बात करने की सुविधा है.