ETV Bharat / state

लखनऊ : लॉकडाउन में दांत के मरीजों के लिए राहत, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर - लखनऊ में दात के मरीज

लॉकडाउन के दौरान इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लखनऊ ब्रांच ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दांतों में परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति फोन से संपर्क कर परामर्श ले सकता है.

helpline for dental emergency
दांत के मरीजों के लिए लखनऊ में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:37 PM IST

लखनऊ : लॉकडाउन में कुछ इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा अन्य सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इस वजह से डेंटल क्लीनिक और अस्पतालों में ताला लग गया है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लखनऊ ब्रांच ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि दांतों में परेशानी होने पर व्यक्ति परामर्श ले सकें.

लॉकडाउन के दौरान डेंटल क्लिनिक्स न खुली होने की वजह से उन लोगों को घर पर रहकर ही देसी नुस्खे और पेन किलर के सहारे रहना पड़ रहा है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच ने शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच के प्रेसिडेंट आशीष खरे ने इस बारे में बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत सीनियर डेंटिस्ट की टीम का गठन किया गया है. यह हेल्पलाइन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक काम करेगी.

डॉक्टर खरे ने यह भी बताया कि इस हेल्पलाइन के तहत डेंटिस्ट ना केवल मरीजों की डेंटल प्रॉब्लम्स का हल देंगे पर साथ ही कोविड-19 जागरूकता भी फैलाएंगे. यदि मरीजों की ऐसी हालत होती है कि उन्हें क्लीनिक पर आना ही पड़े तो उस स्थिति में यह टीम उन्हें उनके नजदीकी डेंटल क्लीनिक के बारे में भी बताएगी जिससे उनको समुचित इलाज समय पर मिल सके.

लखनऊ में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

जगह डॉक्टर नंबर
आशियाना/आलमबाग डॉ. आशीष खरे94150 07248
डॉ. पंकज तनेजा 99353 59531
डॉ. सचिन श्रीवास्तव 99400 46735
केजीएमयू डॉ. रमेश भारती99357 24723
राजाजीपुरम डॉ. अमिताभ गुप्ता 98390 70834
डॉ. राम अवतार 94150 04186
गोमती नगरडॉ. प्रद्युम्न मिश्रा99180 09333
डॉ. विनय राज पांडे 94542 88741
डॉ. विपुल श्रीवास्तव 98391 06789
महानगरडॉ. रोहित खन्ना 94150 37011
इंदिरा नगर डॉ. प्रवीण सामंत 94150 11592
चौक डॉ. विक्रम अहूजा88744 00006
डॉ. अभिनव श्रीवास्तव 9151 65779
हजरतगंज डॉ. संजीव श्रीवास्तव 94150 64214
डॉ. सुधीर कपूर 94150 22735
अलीगंज डॉ. आर वी सिंह 70077 97488

लखनऊ : लॉकडाउन में कुछ इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा अन्य सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इस वजह से डेंटल क्लीनिक और अस्पतालों में ताला लग गया है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लखनऊ ब्रांच ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि दांतों में परेशानी होने पर व्यक्ति परामर्श ले सकें.

लॉकडाउन के दौरान डेंटल क्लिनिक्स न खुली होने की वजह से उन लोगों को घर पर रहकर ही देसी नुस्खे और पेन किलर के सहारे रहना पड़ रहा है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच ने शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच के प्रेसिडेंट आशीष खरे ने इस बारे में बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत सीनियर डेंटिस्ट की टीम का गठन किया गया है. यह हेल्पलाइन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक काम करेगी.

डॉक्टर खरे ने यह भी बताया कि इस हेल्पलाइन के तहत डेंटिस्ट ना केवल मरीजों की डेंटल प्रॉब्लम्स का हल देंगे पर साथ ही कोविड-19 जागरूकता भी फैलाएंगे. यदि मरीजों की ऐसी हालत होती है कि उन्हें क्लीनिक पर आना ही पड़े तो उस स्थिति में यह टीम उन्हें उनके नजदीकी डेंटल क्लीनिक के बारे में भी बताएगी जिससे उनको समुचित इलाज समय पर मिल सके.

लखनऊ में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

जगह डॉक्टर नंबर
आशियाना/आलमबाग डॉ. आशीष खरे94150 07248
डॉ. पंकज तनेजा 99353 59531
डॉ. सचिन श्रीवास्तव 99400 46735
केजीएमयू डॉ. रमेश भारती99357 24723
राजाजीपुरम डॉ. अमिताभ गुप्ता 98390 70834
डॉ. राम अवतार 94150 04186
गोमती नगरडॉ. प्रद्युम्न मिश्रा99180 09333
डॉ. विनय राज पांडे 94542 88741
डॉ. विपुल श्रीवास्तव 98391 06789
महानगरडॉ. रोहित खन्ना 94150 37011
इंदिरा नगर डॉ. प्रवीण सामंत 94150 11592
चौक डॉ. विक्रम अहूजा88744 00006
डॉ. अभिनव श्रीवास्तव 9151 65779
हजरतगंज डॉ. संजीव श्रीवास्तव 94150 64214
डॉ. सुधीर कपूर 94150 22735
अलीगंज डॉ. आर वी सिंह 70077 97488
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.