गोरखपुर/आजमगढ़: प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे. शाम से ही कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गई. गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश ने प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ा दी है. यह बारिश मंगलवार की सुबह भी जारी है.
गोरखपुर में अभी भी जारी है बारिश
फरवरी के दूसरे सप्ताह से मौसम पूरी तरह से करवट ले रहा था. लोगों ने हाफ स्वेटर पहनना शुरू कर दिया था, लेकिन सोमवार की रात अचानक से मौसम बदलना शुरू हुआ. उसके बाद गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हो गई.
गोरखपुर में अभी भी हल्की बारिश जारी है. जिसके कारण स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं. परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
आजमगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
आजमगढ़ जनपद में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. देर रात से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से जहां ठंड दोबारा लौट आई है. बारिश ने ठंड में लोगों को कंपाने पर मजबूर कर दिया. इस बारिश का सबसे ज्यादा असर यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है.