लखनऊ: भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड पर रामपुर-मुंडा पांडे स्टेशनों के बीच मरम्मत शुरू होने जा रही है. मरम्मत कार्य होने से यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेल प्रशासन ने ट्रेन मेरठ सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया है. मेरठ सिटी से 11 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस अब बरेली जं. स्टेशन से चलाई जाएगी. यह जानकारी आज रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
वहीं, दूसरी तरफ गोरखपुर रेलवे प्रशासन ने मरम्मत कार्य के चलते जिन ट्रेन मार्गो को बंद किया था. वहां काम पूरा हो जाने के बाद मार्गो को खोल दिया गया है. अब इस मार्ग पर पूर्व की भांति दर्जनों ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और गोरखपुर कैंट से कुसुम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के चलते 11 सितंबर को ब्लाक हट जाएगा. ऐसे में 12 सितंबर से लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बहाल हो जाएगी. यात्री इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग करा सकेंगे.
बहाल होने वाली ट्रेनों में छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं.- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, गरीब रथ, अमरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, आम्रपाली एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल, कटिहार-अमृतसर स्पेशल, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, सरयू-यमुना एक्सप्रेस शामिल हैं.
यह भी पढे़ं: G20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित, जानिए किस दिन कैंसिल रहेगी कौन सी ट्रेन
यह भी पढे़ं: Watch Video: अलीगढ़ में चलती ट्रेन से गिरे युवक की RPF जवान ने ऐसे बचाई जान