ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ में सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में कोरोना वारियर्स के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मृतक डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी गई.

सिविल अस्पताल में मृतक डॉक्टरों को दी गई श्रद्धांजलि
सिविल अस्पताल में मृतक डॉक्टरों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी स्थिति डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में सोमवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मृतक डॉक्टरों को जिनकी कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए मौत हो गई थी, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कोरोना वारियर्स के सम्मान में प्रदेश भर के अस्पतालों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लखनऊ के सिविल अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों व डॉक्टरों ने डॉक्टरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही 15 मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने-अपने संस्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.

सिविल अस्पताल में मृतक डॉक्टरों को दी गई श्रद्धांजलि


घरों से भी दी गई श्रद्धांजलि

फार्माशिष्ट सुनील यादव ने बताया कि कार्यालय के अलावा बहुत से कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में दीप जलाकर मृतक डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी. कुछ लोगों ने घर से बाहर और सड़कों पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया.

मृतकों के परिजनों की मदद के लिए सरकार से की अपील

कार्यक्रम के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मृतक आश्रितों की मदद की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मृतक आश्रितों को नौकरी देने की अपील की गई. साथ ही सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दिलाने की अपील की है.

इसे पढ़ें- कोरोना का कहरः 25 दिन में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

लखनऊ : राजधानी स्थिति डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में सोमवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मृतक डॉक्टरों को जिनकी कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए मौत हो गई थी, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कोरोना वारियर्स के सम्मान में प्रदेश भर के अस्पतालों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लखनऊ के सिविल अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों व डॉक्टरों ने डॉक्टरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही 15 मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने-अपने संस्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.

सिविल अस्पताल में मृतक डॉक्टरों को दी गई श्रद्धांजलि


घरों से भी दी गई श्रद्धांजलि

फार्माशिष्ट सुनील यादव ने बताया कि कार्यालय के अलावा बहुत से कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में दीप जलाकर मृतक डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी. कुछ लोगों ने घर से बाहर और सड़कों पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया.

मृतकों के परिजनों की मदद के लिए सरकार से की अपील

कार्यक्रम के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मृतक आश्रितों की मदद की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मृतक आश्रितों को नौकरी देने की अपील की गई. साथ ही सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दिलाने की अपील की है.

इसे पढ़ें- कोरोना का कहरः 25 दिन में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.