ETV Bharat / state

जनता की नजर में पलटू नेता बनते जा रहे अखिलेश- सिद्धार्थनाथ सिंह - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने के यूटर्न पर कहा कि अखिलेश यादव की देश के हित में सोच बदली है, जो अच्छी बात है.

सिद्धार्थनाथ सिंह
सिद्धार्थनाथ सिंह
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने के यूटर्न पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की देश के हित में सोच बदली है. सोच में सकारात्मक बदलाव आया है जो अच्छी बात है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने यह कहा-

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने को लेकर किए गए यू-टर्न पर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की सोच में यह सकारात्मक बदलाव है. यह अच्छी बात है. देश के प्रति उनकी सोच में बदलाव है. अभी तक तो उनकी सोच में सिर्फ परिवार, परिवार से जुड़े विभाजन करने की राजनीति थी. अभी तक उनकी सोच में जातिगत, धार्मिक बातें होती थीं. इस तरह की राजनीति से ऊपर उठकर वह देश की समस्या और आम आदमी जो वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है उसको ध्यान में रखकर, आज अगर वह टीका लगवाने को लेकर बात कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

'राजनीति से ऊपर देश के बारे में सोचना चाहिए'

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप कहते हैं कि अखिलेश यादव को खुद समझना चाहिए कि उनके बोलने से क्या हो सकता है. आप एक अच्छे स्तर के नेता माने जाते हैं. आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. यदि आप अपने-अपने लोगों को प्रेरित करेंगे, कि यह किसी राजनीतिक दल की बनाई हुई वैक्सीन है, ये कैसी सोच है. अगर आपके कहने पर समर्थक वैक्सीन नहीं लगवाते और कोरोना से उनकी मृत्यु हो जाती तो, उस मृत्यु का कौन जिम्मेदार होता, इस बात को सोचना चाहिए.

पलटू नेता बनते जा रहे अखिलेश- मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

अखिलेश यादव का ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने का ऐलान करने पर प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता की नजर में अखिलेश यादव अब पल्टू नेता बनते जा रहे हैं. बयान देकर पलटने में अखिलेश यादव का जवाब नहीं है. इसी तरह से यदि अखिलेश यादव अपने ही बयानों पर पलटते रहे तो पब्लिक पल्टू नेता कहने लगेगी.

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने के यूटर्न पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की देश के हित में सोच बदली है. सोच में सकारात्मक बदलाव आया है जो अच्छी बात है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने यह कहा-

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने को लेकर किए गए यू-टर्न पर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की सोच में यह सकारात्मक बदलाव है. यह अच्छी बात है. देश के प्रति उनकी सोच में बदलाव है. अभी तक तो उनकी सोच में सिर्फ परिवार, परिवार से जुड़े विभाजन करने की राजनीति थी. अभी तक उनकी सोच में जातिगत, धार्मिक बातें होती थीं. इस तरह की राजनीति से ऊपर उठकर वह देश की समस्या और आम आदमी जो वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है उसको ध्यान में रखकर, आज अगर वह टीका लगवाने को लेकर बात कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

'राजनीति से ऊपर देश के बारे में सोचना चाहिए'

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप कहते हैं कि अखिलेश यादव को खुद समझना चाहिए कि उनके बोलने से क्या हो सकता है. आप एक अच्छे स्तर के नेता माने जाते हैं. आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. यदि आप अपने-अपने लोगों को प्रेरित करेंगे, कि यह किसी राजनीतिक दल की बनाई हुई वैक्सीन है, ये कैसी सोच है. अगर आपके कहने पर समर्थक वैक्सीन नहीं लगवाते और कोरोना से उनकी मृत्यु हो जाती तो, उस मृत्यु का कौन जिम्मेदार होता, इस बात को सोचना चाहिए.

पलटू नेता बनते जा रहे अखिलेश- मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

अखिलेश यादव का ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने का ऐलान करने पर प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता की नजर में अखिलेश यादव अब पल्टू नेता बनते जा रहे हैं. बयान देकर पलटने में अखिलेश यादव का जवाब नहीं है. इसी तरह से यदि अखिलेश यादव अपने ही बयानों पर पलटते रहे तो पब्लिक पल्टू नेता कहने लगेगी.

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.