लखनऊ: जिले में सोमवार सुबह केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट में 4 नए मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए हैं. जिसमें से तीन मरीज सदर क्षेत्र के ही हैं. सदर राजधानी लखनऊ का सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों में से है. इस एरिया में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग इस क्षेत्र में हर घर से कोरोना वायरस हेतु सैंपल लेगा.
सभी की होगी जांच
लखनऊ के सदर कसाईबाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब तक राजधानी लखनऊ में कुल 36 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 27 लखनऊ के सदर के कसाईबाड़ा क्षेत्र से ही हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस क्षेत्र पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
कोरोना मरीजों की संख्या में रोक लगाने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा इस क्षेत्र में यह तय किया गया है कि अब सदर क्षेत्र में हर घर से कोरोना वायरस के टेस्ट हेतु सैंपल लिए जाएंगे. इसकी शुरुआत सोमवार से हो भी गई है, जिसके बाद आज राजधानी लखनऊ के सदर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर पहुंची और क्षेत्र में जाकर अनाउंस करके लोगों से सैंपल देने की अपील की गई. इस दौरान इक्का-दुक्का लोग वहां पर स्वास्थ्य विभाग की अपील पर सैंपल देने के लिए बाहर भी आए.
बताते चलें बीते दिनों कोरोना वायरस के 12 संक्रमित मरीज यहां पर सामने आए थे. यह सभी 12 लोग जमात से थे, इन मरीज के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सदर क्षेत्र को लेकर सतर्क हो गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्रों में 12 लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही थी. इसी क्रम में बीते दिनों कई लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए, जिसके बाद लगातार यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ती ही गई. इसका नतीजा है कि अकेले सदर में ही 27 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं.