लखनऊ: बीते दिनों राजधानी के मड़ियांव स्थित करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक की कई अरब की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई थी. शुक्रवार को सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को करियर मेडिकल कॉलेज का रिसीवर बनाया गया. उनको यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गयी, ताकि कॉलेज में हॉस्पिटल की सेवाओं को बहाल रखने व छात्र और मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
मिली जानकारी के अनुसार दो डिप्टी सीएमओ, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल का संचालन करेंगे. वहीं वित्त का मामला जिला प्रशासन देखेगा. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि वित्तीय मामले देखने के लिए मदद मांगी गई थी. मुख्य कोषाधिकारी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पिछले सोमवार को करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक अजमत अली और उनके बेटे इकबाल की 2.54 अरब की चल अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था. करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक अजमत अली का बेटा इकबाल पूर्व में समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री था.
पिछले वर्ष 4 जुलाई को इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने मड़ियांव के घैला ग्राम निवासी अजमत अली और बेटे इकबाल के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. दोनों पर अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा था.
पुलिस रिकॉर्ड में अजमत अली के खिलाफ आठ और बेटे इकबाल के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि मड़ियांव थाने में अजमत पर पहला मुकदमा 2000 में मारपीट व एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ था. 10 साल बाद हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था. इसी थाने में हत्या के प्रयास, कूट रचित दस्तावेज तैयार करके संपत्तियां बनाने व बलवा करने जैसे मामलों में 8 मुकदमे दर्ज हैं.