लखनऊः उत्तर भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में पंद्रह हजार बेडों का क्वारेंटाइन वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए निजी क्षेत्रों की मदद ली जा रही है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं. इसके बाद प्रदेश से ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जा रही हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में निजी क्षेत्रों का सहयोग लेगा.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 10 से 15,000 क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था स्वास्थ विभाग कर रहा है. इसके लिए अब निजी अस्पताल एवं चिकित्सा संस्थानों से क्वारेंटाइन और आइसोलेशन बेड बनाने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-किडनी फेल होने से मरीज की मौत, परिवार ने फैलाई कोरोना की अफवाह
इसके साथ-साथ इन सभी वार्डों में स्वास्थ विभाग द्वारा दी जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाएं भी आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारेंटाइन वार्ड में उपलब्ध रहेंगी. इस मामले पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि तमाम व्यव्यवस्थाएं प्रदेश भर में की जा रही है. जिससे कि समय रहते कोरोना वायरस से निपटा जा सके.