लखनऊः अब प्राइवेट पैथोलॉजी डेंगू जांच के नाम पर मनमानी नहीं कर पाएंगे. कोरोना की तरह डेंगू जांच की दरें तय होंगी. इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अगले हफ्ते जांच दरें तय होने की उम्मीद जाहिर की है.
अभी प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर डेंगू की जांच के एवज में 1800 से 2000 रुपये वसूल रहे हैं. लखनऊ की अलग-अलग पैथोलॉजी सेंटर में जांच का शुल्क भिन्न है. जांच दरों में एकरूपता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेंगू की एलाइजा जांच 1200 से 1400 रुपये के बीच होगी. 1200 रुपये पैथोलॉजी सेंटर में जांच कराने वालों से लिया जाएगा. जबकि नमूना घर से एकत्र करने पर 1400 रुपये शुल्क चुकाने होंगे. इसी तरह प्लेटलेट्स काउंट जांच 250 रुपये में पैथोलॉजी सेंटर पर होगी. घर से नमूना लेने पर 350 रुपये अदा करने होंगे. वहीं प्लेटलेट्स की एक यूनिट 400 रुपये में मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया गया है.
निजी लैब में जांच पर निकला पॉजिटिव
राजधानी के जानकीपुरम निवासी 8 सितंबर को दुबई से वापस लौटा था. उस समय एयरपोर्ट पर कोविड जांच होने पर रिपेार्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद वो घर चला गया, लेकिन दो दिनों के बाद उसका दर्द और कुछ समस्या होने पर उसने एक निजी लैब में कोविड जांच कराई. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. लैब ने इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को भेज दी है. डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंदवर्धन के मुताबिक यात्री के लौटने पर कोई लक्षण नहीं था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर उसके सेहत की पूरी जानकरी ली गई है. मरीज एसिम्टोमेटिक होने के कारण फिलहाल होम आइसोलेशन में है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले 372 डेंगू के मरीज, नए स्ट्रेन से दहशत बढ़ी
जीनोम सीक्वेंसिंग को जाएगा सैंपल
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंदवर्धन ने बताया कि जानकारी के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. मरीज कहां-कहां गया और किससे मिला. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा एयरलाइंस को भी उसके पॉजिटिव आने की जानकारी दे दी गई है. शासन स्तर पर भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. मरीज का सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के केजीएमयू भेजा जाएगा. फिलहाल मरीज को कोई दिक्कत नहीं है. विभाग पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं.