ETV Bharat / state

लखनऊ रेलवे स्टेशन के हेल्थ ATM पर अब यात्री करा सकते हैं जांच - lucknow news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रेलवे जंक्शन में योलो हेल्थ एटीएम की सुविधा कराई गई है. इसके द्वारा यात्री स्वास्थ्य संबंधी जांचें कम पैसों में करा सकते हैं. रेलवे स्टेशन के हेल्थ एटीएम पर यात्री 50 रुपये में 16 जबकि 100 रुपये में 18 तरह की जांच करा सकते हैं.

लखनऊ रेलवे स्टेशन में हेल्थ एटीएम पर यात्री करा सकते हैं जांच
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:20 AM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के जंक्शन पर बेहद सस्ती दर पर यात्री अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांचें करा सकते हैं. 50 रुपये में 16 तरह की तो 100 रुपये में 18 तरह की जांचें इस हेल्थ एटीएम पर कराई जा सकती हैं. यहां रोजाना कई दर्जन यात्री हेल्थ चेकअप कराते हैं.

जानकरी देते संवाददाता.

इसकी खास विशेषता यह भी है कि 10 मिनट के अंदर ही 18 तरह की जांचें हो जाती हैं और रिपोर्ट भी मिल जाती है. इसका फायदा होता है कि स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री अपने हेल्थ का भी ख्याल कर लेते हैं.

हेल्थ एटीएम का फायदा उठाते हैं यात्री
रेलवे यात्रियों को फिट रखने के लिए नई तरह की व्यवस्था कर रहा है. लखनऊ जंक्शन पर जो हेल्थ एटीएम लगाया गया है, उसका फायदा यात्री उठा रहे हैं. कम कीमत पर दर्जन भर से ज्यादा जांचें हो जाने से यात्री सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करने के बजाय स्टेशन की तरफ रुख करने लगे हैं. वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्री तो इस हेल्थ एटीएम का फायदा अच्छे ढंग से उठा रहे हैं.

50 रुपये में 16 तरह की जांच
योलो हेल्थ एटीएम अभी लखनऊ जंक्शन पर लगा है. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी अगले महीने तक लगाए जाने की तैयारी है. इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री भी कम कीमत पर अपने शरीर की जांच करा सकेंगे. यहां सिर्फ 50 रुपये का शुल्क देकर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है तो वहीं 100 रुपये में हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की भी जांच हो जाती है. लोग इस हेल्थ एटीएम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के जंक्शन पर बेहद सस्ती दर पर यात्री अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांचें करा सकते हैं. 50 रुपये में 16 तरह की तो 100 रुपये में 18 तरह की जांचें इस हेल्थ एटीएम पर कराई जा सकती हैं. यहां रोजाना कई दर्जन यात्री हेल्थ चेकअप कराते हैं.

जानकरी देते संवाददाता.

इसकी खास विशेषता यह भी है कि 10 मिनट के अंदर ही 18 तरह की जांचें हो जाती हैं और रिपोर्ट भी मिल जाती है. इसका फायदा होता है कि स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री अपने हेल्थ का भी ख्याल कर लेते हैं.

हेल्थ एटीएम का फायदा उठाते हैं यात्री
रेलवे यात्रियों को फिट रखने के लिए नई तरह की व्यवस्था कर रहा है. लखनऊ जंक्शन पर जो हेल्थ एटीएम लगाया गया है, उसका फायदा यात्री उठा रहे हैं. कम कीमत पर दर्जन भर से ज्यादा जांचें हो जाने से यात्री सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करने के बजाय स्टेशन की तरफ रुख करने लगे हैं. वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्री तो इस हेल्थ एटीएम का फायदा अच्छे ढंग से उठा रहे हैं.

50 रुपये में 16 तरह की जांच
योलो हेल्थ एटीएम अभी लखनऊ जंक्शन पर लगा है. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी अगले महीने तक लगाए जाने की तैयारी है. इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री भी कम कीमत पर अपने शरीर की जांच करा सकेंगे. यहां सिर्फ 50 रुपये का शुल्क देकर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है तो वहीं 100 रुपये में हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की भी जांच हो जाती है. लोग इस हेल्थ एटीएम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

Intro:रेलवे स्टेशन के हेल्थ एटीएम पर यात्री ₹50 में 16 तो ₹100 में 18 तरह की करा सकते हैं जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर बेहद सस्ती दर पर यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी जांचें करा सकते हैं। ₹50 में 16 तरह की तो ₹100 में 18 तरह की जांचें इस हेल्थ एटीएम किओस्क पर कराई जा सकती हैं। रेलवे स्टेशन पर स्थापित इस हेल्थ एटीएम पर रोजाना ही कई दर्जन यात्री हेल्थ चेकअप कराते हैं। विशेषता यह भी है कि 10 मिनट के अंदर ही 18 तरह की जांचें हो जाती हैं और रिपोर्ट भी मिल जाती है। इसका फायदा होता है कि स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री अपने हेल्थ का भी ख्याल कर लेते हैं।


Body:रेलवे यात्रियों को फिट रखने के लिए नई तरह की व्यवस्था कर रहा है। लखनऊ जंक्शन पर जो हेल्थ एटीएम लगाया गया है उसका फायदा यात्री उठा रहे हैं। कम कीमत पर दर्जन भर से ज्यादा जांचें हो जाने से यात्री सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करने के बजाय स्टेशन की तरफ रुख करने लगे हैं। वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्री तो इस हेल्थ एटीएम का फायदा अच्छे ढंग से उठा ही रहे हैं। योलो हेल्थ एटीएम अभी लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर लगा है। इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी अगले महीने तक लगाए जाने की तैयारी है। इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री भी कम कीमत पर अपने शरीर की जांच करा सकेंगे। 16 जांच सिर्फ ₹50 में हो जाती हैं, वही अगर कोई व्यक्ति हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच भी कराता है तो इसके लिए ₹50 अलग से लगेंगे। यानी 18 तरह की जांच के लिए ₹100 खर्च करने पड़ेंगे।


Conclusion:हेल्थ एटीएम कियोस्क से सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है तो 50 रुपए और ज्यादा खर्च करके हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की भी जांच हो जाती है। लोग इस हेल्थ एटीएम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

बाइट: रामदुलारे: मरीज
बाइट: अश्विनी सिंह, जांचकर्ता


अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.