लखनऊ: हाथरस मामले को लेकर आज यानि सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. इससे पहले 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी, जिसमें पीड़ित परिवार और प्रकरण से संबंधित अधिकारियों ने अपने पक्ष रखे थे. वहीं आज की सुनवाई में पीड़ित परिवार शामिल नहीं होगा.
हालांकि संबंधित अधिकारी पहुंचेंगे जो उपस्थित होकर अपना हलफनामा भी दाखिल करेंगे. पूरे प्रदेश की निगाहें आज कोर्ट में हो रही सुनवाई पर टिकी हुई है. वहीं पीड़ित पक्ष की तरफ से उनकी वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में मौजूद रहेंगी. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में दोपहर तक शुरू हो सकती है.
पीड़ित परिवार को मिली त्रिस्तरीय सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब हाथरस में पीड़ित परिवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा दिया गया है. गांव में घर जाने वाले रास्तों पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं घर के आस-पास सीआरपीएफ के 80 जवानों को तैनात किया गया है .इसके अलावा 15 पीएसी के जवान और पुलिसकर्मी भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे.