लखनऊ: राजधानी में जेठ माह के बड़े मंगल को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. संकट मोचन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है. जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी आयोजनों पर ग्रहण लगा है. मंदिर में सन्नाटा छाया है. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कपाट बंद कर दिए गए हैं. श्रद्धालु बाहर से ही हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं की हजारों-लाखों में भीड़ होती थी, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इसके चलते मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं, जहां राजधानी के हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु, टड़ियन मंदिर में हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते थे, वहां आज बाहर से ही श्रद्धालु संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं.
अमर मिश्रा नाम के श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने पिछले 30 साल में पहली बार बड़े मंगल के दिन मंदिर के कपाटों को बंद होते देखा है. उन्होंंने बताया कि कभी ग्रहण के चलते कपाट बंद होते थे, लेकिन इस वैश्विक महामारी के चलते आज बड़े मंगल के दिन भी कपाट बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: भीड़ के साथ सेल्फी लेते नजर आए चौकी इंचार्ज, वीडियो वायरल