लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल के मकान नंबर-2 में बिजनेसमैन अश्वनी कपूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. एसएचओ विभूति खंड ने बताया कि अश्वनी कपूर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है. वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में अव्यवस्था को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है.
मृतक के भाई विपिन कपूर ने बताया कि मर्चरी में शव को सही से नहीं रखा जाता है. जब शव सौंपा गया, तो वह डीकंपोज हो चुकी थी. इसके लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है.
बता दें कि मौत की खबर पर पहुंचे अधिकारियों को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला था. एसएचओ विभूति खंड ने बताया कि घटना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो अश्वनी कपूर का शव पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया था.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि परिवार व व्यवसाय में कोई गंभीर समस्या नहीं थी, जिस कारण वह ऐसा कदम उठाता. घटना की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब उसकी पत्नी उन्हें जगाने गई, तो वह मृत मिला.
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी 9 साल की बेटी की मौत हो गई थी, जिससे उसका बहुत ही लगाव था. वह अक्सर उसकी बात करता था. बीते दिनों एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह परेशान रहता था. विपिन कपूर ने बताया कि बीते दिनों वह नोएडा मेरे घर आया था और मेरी बेटी से लखनऊ आने के लिए बोल रहा था. कुछ कारणों के चलते बेटी लखनऊ नहीं जा सकी. इससे भी वह परेशान रहता था.