लखनऊ : कोविड-19 की रोकथाम में सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस और वेंटीलेटर की कमी एक बड़ी समस्या है. इस कमी को दूर करने में HAL ने महत्वपूर्ण सहयोग किया है. HAL के सीएमडी आर. माधवन ने मंगलवार को लखनऊ जिला प्रशासन को 2 एंबुलेंस, 10 वेंटिलेटर व 10 एचएफएनसी भेंट किए हैं.
एक करोड़ से ज्यादा कीमत
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन आंकड़ों को लेकर योगी सरकार ने चिंता जाहिर की है. ऐसे में हिन्दुस्तान ऐरोनाॅटिक लिमिटेड ने सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस और वेंटीलेटर्स की कमी को दूर करने में मदद की है. हिंदुस्तान ऐरोनाॅटिक लिमिटेड (एचएएल) ने लखनऊ जिला प्रशासन को 2 एंबुलेंस, 10 वेंटिलेटर व 10 एचएफएनसी भेंट किए हैं. इसकी कीमत लगभग 1.21 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
कई अधिकारी मौजूद
बापू उत्सव मंडल एचएएल डिवीजन में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मदद के उपकरण भेंट किए गए. इस कार्यक्रम में यूपी सरकार में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव आलोक कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, एचएएल के सीएमडी आर. माधवन, सीईओ सजल प्रकाश, महाप्रबंधक संजय कुमार गर्ग सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.