ETV Bharat / state

अस्पतालों के चक्कर से मिलेगी निजात, घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज - etv bharat news

देश में बढ़ती आबादी के साथ कई तरह की बीमारियों ने भी तेजी से पैर पसारे हैं. मौजूदा हालात में दुनिया के साथ हिंदुस्तान की आवाम को भी कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए और जनता को अस्पताल के चक्कर से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को देश के जाने-माने हकीम, एक मंच पर इकट्ठा नजर आए.

घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज
घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:22 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में शनिवार को देश भर से हकीमी पद्धति पर इलाज करने वाले तमाम डॉक्टर इकट्ठा हुए. लोगों को छोटी व बड़ी बीमारियों से जागरूक करते हुए उनके घरेलू देसी नुस्खे से इलाज करने पर जोर दिया. इस दौरान देश के जाने-माने हकीम नाजिम रजा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि छोटी और बड़ी बीमारियों में घर बैठे आसानी से घरेलू नुस्खों के जरिए इलाज मुमकिन है और अस्पतालों के चक्कर लगाने से आदमी बच सकता है. लेकिन लोगों को इन घरेलू इलाज के बारे में जानकारी नहीं होती.

उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने कोरोना काल के दौरान सैकड़ों लोगों को घरेलू नुस्खों के जरिए से राहत दी. हकीम नाजिम रजा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के साथ देशभर में तिब्बे नबवी के मेडिकल काउंटर खोले जाए और लोगों को इस इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाए जिससे हिंदुस्तान की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज

यह भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

डॉक्टर नाजिम रजा ने बताया कि आसान घरेलू, देसी व हर्बल खाने-पीने की चीजों से उपचार का प्रचार-प्रसार करके लोगों को सेहतमंद रहने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम हमारी ओर से चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को अस्पतालों की बढ़ती भीड़ और महंगे इलाज से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि तिब्बे नबवी एक ऐसा मेडिकल साइंस है जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा लोगों को सेहत के प्रति अपना ख्याल रखने के लिए बेहतरीन तरीका बताया गया है. हकीम नाजिम रजा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस्लामिक स्कूलों और मदरसों में तिब्बे नबवी की शिक्षा दिए जाने पर विचार किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में शनिवार को देश भर से हकीमी पद्धति पर इलाज करने वाले तमाम डॉक्टर इकट्ठा हुए. लोगों को छोटी व बड़ी बीमारियों से जागरूक करते हुए उनके घरेलू देसी नुस्खे से इलाज करने पर जोर दिया. इस दौरान देश के जाने-माने हकीम नाजिम रजा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि छोटी और बड़ी बीमारियों में घर बैठे आसानी से घरेलू नुस्खों के जरिए इलाज मुमकिन है और अस्पतालों के चक्कर लगाने से आदमी बच सकता है. लेकिन लोगों को इन घरेलू इलाज के बारे में जानकारी नहीं होती.

उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने कोरोना काल के दौरान सैकड़ों लोगों को घरेलू नुस्खों के जरिए से राहत दी. हकीम नाजिम रजा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के साथ देशभर में तिब्बे नबवी के मेडिकल काउंटर खोले जाए और लोगों को इस इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाए जिससे हिंदुस्तान की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

घर बैठे देसी नुस्खों से होगा इलाज

यह भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

डॉक्टर नाजिम रजा ने बताया कि आसान घरेलू, देसी व हर्बल खाने-पीने की चीजों से उपचार का प्रचार-प्रसार करके लोगों को सेहतमंद रहने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम हमारी ओर से चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को अस्पतालों की बढ़ती भीड़ और महंगे इलाज से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि तिब्बे नबवी एक ऐसा मेडिकल साइंस है जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा लोगों को सेहत के प्रति अपना ख्याल रखने के लिए बेहतरीन तरीका बताया गया है. हकीम नाजिम रजा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस्लामिक स्कूलों और मदरसों में तिब्बे नबवी की शिक्षा दिए जाने पर विचार किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.