लखनऊः राज्य हज समिति की ओर से लगने वाले इस टीकाकरण व ट्रेनिंग कैंप में हज यात्रियों को हज से जुड़ी तमाम जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. वही मेनिनजाइटिस और इनफ्लुएंजा के हज यात्रियों को टीके भी लगाए जाएंगे.
हज के लिए क्या चल रही तैयारी
- लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में 17 जुलाई को हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा.
- इस कैंप में हज यात्रियों को हज से जुड़ी तमाम जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी.
- वहीं मेनिनजाइटिस और इनफ्लुएंजा के हज यात्रियों को टीके भी लगाए जाएंगे.
- 21 जुलाई को लखनऊ से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट रवाना होगी.
- लखनऊ के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने के चलते वैक्सीनेशन का कैंप काफी लेट हो गया है.
- हज यात्रियों का कहना है कि इस टीके के लगने पर हज यात्री को 2 से 3 दिन तक बुखार आता है.
हालांकि इस मसले पर हज समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि टीकाकरण से किसी भी तरीके का किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं आती है.
तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आने वाले 17 जुलाई को हज यात्रियों के लिए लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज टीकाकरण एवं ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा जिसमे बड़ी तादाद में अज़मीने हज पहुंचेंगे.
-राहुल गुप्ता,सचिव,उत्तरप्रदेश हज समिति