ETV Bharat / state

लखनऊः हज हाउस कोविड केयर सेंटर में तब्दील

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:12 PM IST

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी ने A सिंप्टोमेटिक कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हज हाउस को कोविड-19 मेडिकल एंड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का अधिकारियों को आदेश दिया है.

हज हाउस कोविड केयर सेंटर में तब्दील
हज हाउस कोविड केयर सेंटर में तब्दील

लखनऊः राजधानी के जिलाधिकारी आभिषेक प्रकाश ने बुधवार को अचानक सरोजनी नगर स्थित हज हाउस का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने हज हाउस में बने हाॅल्स, डाॅरमेट्री, सेपरेट रूम, काॅरीडोर आदि को भी देखा.

लखनऊ में A सिम्टोमेटिक कोविड रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने हज हाउस को कोविड-19 मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

1 हजार बेड लगाए जाएंगे

डीएम ने कहा कि हज हाउस में एक हफ्ते के अन्दर अलग-अलग हाॅल्स में क्लोदिंग पार्टिशन कराते हुए 1 हज़ार बेड लगवाए जाएं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने जोनल अधिकारी नगर निगम को दो दिन के अन्दर पूरे परिसर की समुचित सफाई कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि रोगियों को अलग-अलग रखे जाने के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार तय की गई दूरी पर बेड लगवाये जाएं. उनके बीच में पार्टीशन कराया जाये.

पौष्टिक आहार की हो व्यवस्था

निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रोगियों के पौष्टिक आहार के लिए कैटरिंग की व्यवस्था भी करने को कहा. उन्होंने कोविड केयर सेंटर के संचालन के दौरान नियमित सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए उप जिलाधिकारी, सरोजनी नगर और जोनल अधिकारी नगर निगम को निर्देश भी दिये.

डीएम ने परखी हकीकत

डीएम ने हज हाउस में लगे 200 बेड की गुणवत्ता को भी देखा. उन्होंने ऐसे हाॅल्स को उपयोग किये जाने के निर्देश दिये हैं, जहां पर वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो.

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने हज हाउस में जगह-जगह पर एकत्र निष्प्रयोज्य सामग्री पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दो दिन के अन्दर परिसर से निष्प्रयोज्य सामग्री हटवाने के निर्देश भी दिये. साथ ही थानाध्यक्ष, सरोजनी नगर को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किये जाने को भी निर्देशित भी किया. निरीक्षण के दौरान सरोजनीनगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊः राजधानी के जिलाधिकारी आभिषेक प्रकाश ने बुधवार को अचानक सरोजनी नगर स्थित हज हाउस का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने हज हाउस में बने हाॅल्स, डाॅरमेट्री, सेपरेट रूम, काॅरीडोर आदि को भी देखा.

लखनऊ में A सिम्टोमेटिक कोविड रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने हज हाउस को कोविड-19 मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

1 हजार बेड लगाए जाएंगे

डीएम ने कहा कि हज हाउस में एक हफ्ते के अन्दर अलग-अलग हाॅल्स में क्लोदिंग पार्टिशन कराते हुए 1 हज़ार बेड लगवाए जाएं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने जोनल अधिकारी नगर निगम को दो दिन के अन्दर पूरे परिसर की समुचित सफाई कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि रोगियों को अलग-अलग रखे जाने के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार तय की गई दूरी पर बेड लगवाये जाएं. उनके बीच में पार्टीशन कराया जाये.

पौष्टिक आहार की हो व्यवस्था

निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रोगियों के पौष्टिक आहार के लिए कैटरिंग की व्यवस्था भी करने को कहा. उन्होंने कोविड केयर सेंटर के संचालन के दौरान नियमित सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए उप जिलाधिकारी, सरोजनी नगर और जोनल अधिकारी नगर निगम को निर्देश भी दिये.

डीएम ने परखी हकीकत

डीएम ने हज हाउस में लगे 200 बेड की गुणवत्ता को भी देखा. उन्होंने ऐसे हाॅल्स को उपयोग किये जाने के निर्देश दिये हैं, जहां पर वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो.

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने हज हाउस में जगह-जगह पर एकत्र निष्प्रयोज्य सामग्री पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दो दिन के अन्दर परिसर से निष्प्रयोज्य सामग्री हटवाने के निर्देश भी दिये. साथ ही थानाध्यक्ष, सरोजनी नगर को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किये जाने को भी निर्देशित भी किया. निरीक्षण के दौरान सरोजनीनगर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.