लखनऊः करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बाहर से आए हुए सभी मजदूरों और राहगीरों के रुकने के लिए शेल्टर होम बनाया है. राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित हज हाउस को शेल्टर होम के रूप में विकसित किया गया है. शेल्टर होम में बाहर से आए हुए सभी लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.
![haj house developed as shelter home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-shelter-home-haj-house-pkg-up10071_30032020151940_3003f_01734_38.jpg)
सुविधाओं का जायजा ले रहे अधिकारी
स्क्रीनिंग के बाद जो भी राहगीर या मजदूर संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनको सैंपलिंग हेतु लोकबंधु अस्पताल भेजा जा रहा है. जो लोग सामान्य पाए जा रहे हैं उनको यहां पर रहने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को पुलिस कमिश्नर, जिला अधिकारी, एडीएम सहित प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे.
जिलावार भेजने की तैयारी
हज हाउस में इस समय हजारों की संख्या में राहगीर और मजदूर मौजूद हैं. इनकी देखरेख के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है. मौके पर आला अधिकारी सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. स्क्रीनिंग के बाद जनपद वार लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उनके मूल जनपद में भेजने के लिए साधनों की व्यवस्था की जा रही है.