लखनऊ : मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की ललक में पूर्व मंत्री और हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने फिर अभद्रता की है. बजट सत्र के दौरान जब मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मीडिया के सामने आए तो मोहसिन रजा ने वरिष्ठ मंत्री बलदेव सिंह औलख और कुछ अन्य को धक्का देते हुए खुद को मुख्यमंत्री के नजदीक कर लिया. उनकी इस हरकत को लेकर प्रमुख सचिव गृह और सूचना संजय प्रसाद ने उन्हें पीछे रहने को भी कहा, मगर पूरी बेअंदाजी का प्रदर्शन करते हुए मोहसिन रजा फोटो खिंचवाते रहे. एक महीने से कम समय में या दूसरा मामला है जब उन्होंने अपने आप को मुख्यमंत्री के नजदीक लाने के लिए किसी मंत्री से अभद्रता की हो. इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भी उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को धक्का देकर खुद सोफे पर बैठने की हिमाकत की थी.
योगी सरकार -1 में मंत्री रहे मोहसिन रजा का एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार भी मोहसिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की की है. बजट पेश करने के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करने से पहले मीडिया के सामने आए. इसी दौरान यह घटना हुई वीडियो वायरल हो रहा है. बजट को लेकर हुई कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया के सामने आए और फोटो खिंचवाने लगे. सीएम के साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री बल्देव सिंह ओलख और मंत्री संदीप सिंह को धक्का दे दिया और आगे आने लगे. इसी दौरान सीएम योगी के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को इशारा किया और कुछ बातें कहीं. इसके बाद मोहसिन थोड़ा पीछे हटे. फिर सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पीछे मुड़े और सदन की ओर चले गए. 11 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें, 26 जनवरी को भी मोहसिन रजा ने कुछ ऐसा ही किया था. तब उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी सीएम योगी के साथ मंच पर बैठने पहुंचे ही थे. तभी दूसरी तरफ से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी ठीक उसी जगह आ गए जहां दानिश लगभग बैठ गए थे. मोहसिन रजा ने दानिश अंसारी को बीच में ही रोक दिया और धकेलते हुए दूसरे सोफे पर बैठने का इशारा किया. इस दौरान दानिश अंसारी पल भर को असहज हुए, लेकिन तुरंत उन्होंने मामला संभाल लिया और बगल के सोफे पर बैठ गए. इसका भी वीडियो जमकर वायरल हुआ था और हर कोई मोहसिन रजा की इस हरकत के लिए आलोचना कर रहा था. इस बार उनके दुस्साहस को लेकर कहा जा रहा है कि कोई बड़ी कार्रवाई मोहसिन रजा के खिलाफ हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की पोस्ट बनी चर्चा की विषय, जानिए क्या कहा