ETV Bharat / state

लखनऊ: रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास रफ्तार हुई धीमी, डीएम ने दिया अल्टीमेटम

राजधानी में धीमी रफ्तार से चल रही विकास परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में डीएम ने विकास परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:06 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाएं धीमी रफ्तार से चल रही हैं. इसकी लेट लतीफी पर जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक बुलाई. इस बैठक में तमाम विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे और विकास परियोजनाओं पर फैसले लिए गए.

रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास रफ्तार हुई धीमी.
डीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठकजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने धीमी रफ्तार से चल रही विकास परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में डीएम ने सभी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.अधिकारियों को किया गया तलबकलक्ट्रेट के कलाम सभागार में आयोजित हुई बैठक में डीएम ने राजधानी में हो रहे विकास कार्यों में आ रही परेशानियों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया. साथ ही डीएम ने सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा.सबसे मुख्य समस्या अतिक्रमणजिलाधिकारी ने बताया कि पुराने लखनऊ में विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण है. इस पर डीएम ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लेसा समेत सभी विभागों के अफसरों को 30 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डीएम ने बनाया नोडल अधिकारीडीएम ने विकास कार्यों पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी समय-समय पर उनको जानकारी देते रहेंगे.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाएं धीमी रफ्तार से चल रही हैं. इसकी लेट लतीफी पर जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक बुलाई. इस बैठक में तमाम विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे और विकास परियोजनाओं पर फैसले लिए गए.

रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास रफ्तार हुई धीमी.
डीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठकजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने धीमी रफ्तार से चल रही विकास परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में डीएम ने सभी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.अधिकारियों को किया गया तलबकलक्ट्रेट के कलाम सभागार में आयोजित हुई बैठक में डीएम ने राजधानी में हो रहे विकास कार्यों में आ रही परेशानियों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया. साथ ही डीएम ने सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा.सबसे मुख्य समस्या अतिक्रमणजिलाधिकारी ने बताया कि पुराने लखनऊ में विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण है. इस पर डीएम ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लेसा समेत सभी विभागों के अफसरों को 30 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डीएम ने बनाया नोडल अधिकारीडीएम ने विकास कार्यों पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी समय-समय पर उनको जानकारी देते रहेंगे.
Intro:लखनऊ। प्रदेश की राजधानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में विकास परियोजनाएं धीमी रफ्तार से चल रही हैं। इसकी लेट लतीफी पर जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक बुलाई।

इस बैठक में तमाम विभागों के आलाधिकारी मौजूद हुए और फैसले लिए गए। ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से इस मसले पर बात की।


Body:डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों की बुलाई बैठक

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने धीमी रफ्तार से चल रही विकास परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में डीएम ने सभी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।

अधिकारियों को किया तलब

कलक्ट्रेट के कलाम सभागार में आयोजित हुई बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में हो रहे विकास कार्यों में आ रही परेशानियों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया। डीएम ने सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा।

सबसे मुख्य समस्या अतिक्रमण

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पुराने लखनऊ में विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण है। इस पर अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लेसा समेत सभी विभागों के अफसरों को 30 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने बनाया नोडल अधिकारी

डीएम अभिषेक प्रकाश ने विकास कार्यों पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी समय-समय पर उनको जानकारी देते रहेंगे।


Conclusion:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो गयी है। इसको लेकर प्रदेश के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द तेज़ी लाने के निर्देश दिए। इसी पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.