लखनऊ: ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सीएसआर) के तहत राजधानी के 75 बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रशिक्षण के बाद यह युवक-युवतियां घर न बैठ जाएं, इसके लिए उन्हें निशुल्क टूलकिट देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जाएगी.
ग्रीन गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक ने बांटी प्रशिक्षण सामग्री
सोमवार को सरोजनीनगर में देवलोक कॉलोनी स्थित भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) प्रशिक्षण केन्द्र में ग्रीन गैस लिमिटेड ने कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया है. कम्पनी सेल्फ एम्पलाएड टेलर, कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली एवं हैण्ड इम्ब्राइडरी (चिकनकारी) का प्रशिक्षण दे रही है. इस दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को पाठ्य एवं प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की.
कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली प्रशिक्षण का बढ़ा महत्व
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह तकनीकी प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करें और नौकरी मांगने के बजाए अन्य बेरोजगार युवक-युवतियों को अपने साथ जोड़ें. इससे जहां बेरोजगारी की समस्या कम होगी, वहीं अन्य बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर कम्पनी के सहायक महाप्रबंधक (वित्त) पीयूष मिश्रा ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली प्रशिक्षण का महत्व काफी बढ़ गया है. यह प्रशिक्षण लेने के बाद आसानी से रोजगार मिल सकता है.
कार्यक्रम में मौजूद जीजीएल के सहायक महाप्रबंधक (विपणन) प्रवीन सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रशिक्षण लेकर अपनी बेरोजगारी दूर करने के साथ ही अपने माता-पिता को परिवार चलाने में मदद करें. प्रशिक्षण समन्वयक राज किशोर पासी ने युवा वर्ग को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रीन गैस के प्रति आभार व्यक्त किया.