ETV Bharat / state

12 मई से शपथ ले सकते हैं ग्राम प्रधान - यूपी में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. शासन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पंचायती राज विभाग
पंचायती राज विभाग
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:43 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों की शपथ की बारी है. शपथ दिलाने का काम 12 मई से शुरू कराने की तैयारी है, हालांकि इस पर अभी औपचारिक मुहर लगना बाकी है. फिलहाल शासन स्तर पर जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार ग्राम पंचायतों में 12 मई से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने की संभावना है.

पहली बैठक का भी प्रस्ताव
पंचायती राज विभाग ने प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के साथ ही, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और ग्राम पंचायत गठन के बाद पहली बैठक का भी प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अंतर्गत 12 से 14 मई तक शपथ ग्रहण कराने की तैयारी भी की जा रही है.


प्रदेशभर में एक साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराने की योजना
15 मई को प्रदेशभर की सभी ग्राम पंचायतों की पहली ग्राम सभा की बैठक कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. 15 मई से ही ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. उन कामों को कराए जाने को लेकर धनराशि आवंटन आदि का काम भी प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा.

तमाम ग्राम पंचायतों का नहीं हो पाएगा गठन, सदस्य के पद हैं खाली
खास बात यह रहेगी कि पंचायत चुनाव के दौरान तमाम ग्राम पंचायतों में कई ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में प्रदेश की हजारों ग्राम पंचायतों के गठन का काम अधूरा रहेगा. ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या अगर एक तिहाई से कम रहेगी तो ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग और शासन स्तर पर ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया अलग से अपनाई जाएगी.

गांव की सरकार के गठन के बाद केंद्र व राज्य सरकार आवंटित करेगी बजट
गांव की सरकार गठित होने के साथ ही फिर अगले कुछ दिनों में विकास योजनाओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर धनराशि आवंटित किए जाने का काम भी शुरू होगा. ग्राम पंचायतों की आबादी और उसमें अनुसूचित जनजाति की आबादी के अनुपात के आधार पर धनराशि आवंटन किए जाने का काम निर्धारित फार्मूले के आधार पर किया जाएगा, जिससे गांव में विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ा जा सके और गांव के लोगों को विकास से जोड़ा जा सके.

तारीखों को जल्द दिया जाएगा अंतिम रूप
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह के अनुसार गांव की सरकार गठित करने के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ को लेकर तारीखों के निर्धारण को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. फिलहाल 12 मई से शुरू करने की योजना है. जल्द ही शासन स्तर पर इसको लेकर फैसला होगा. फिर स्थानीय स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा. इसी के साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

गांव की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों के लिए मिलेगी धनराशि
शपथ के बाद ग्राम पंचायतों का गठन होगा और इसके बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने को लेकर धनराशि का आवंटन किया जाएगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम प्रधानों की शपथ की बारी है. शपथ दिलाने का काम 12 मई से शुरू कराने की तैयारी है, हालांकि इस पर अभी औपचारिक मुहर लगना बाकी है. फिलहाल शासन स्तर पर जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार ग्राम पंचायतों में 12 मई से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने की संभावना है.

पहली बैठक का भी प्रस्ताव
पंचायती राज विभाग ने प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के साथ ही, ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और ग्राम पंचायत गठन के बाद पहली बैठक का भी प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अंतर्गत 12 से 14 मई तक शपथ ग्रहण कराने की तैयारी भी की जा रही है.


प्रदेशभर में एक साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराने की योजना
15 मई को प्रदेशभर की सभी ग्राम पंचायतों की पहली ग्राम सभा की बैठक कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. 15 मई से ही ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. उन कामों को कराए जाने को लेकर धनराशि आवंटन आदि का काम भी प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा.

तमाम ग्राम पंचायतों का नहीं हो पाएगा गठन, सदस्य के पद हैं खाली
खास बात यह रहेगी कि पंचायत चुनाव के दौरान तमाम ग्राम पंचायतों में कई ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में प्रदेश की हजारों ग्राम पंचायतों के गठन का काम अधूरा रहेगा. ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या अगर एक तिहाई से कम रहेगी तो ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग और शासन स्तर पर ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया अलग से अपनाई जाएगी.

गांव की सरकार के गठन के बाद केंद्र व राज्य सरकार आवंटित करेगी बजट
गांव की सरकार गठित होने के साथ ही फिर अगले कुछ दिनों में विकास योजनाओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर धनराशि आवंटित किए जाने का काम भी शुरू होगा. ग्राम पंचायतों की आबादी और उसमें अनुसूचित जनजाति की आबादी के अनुपात के आधार पर धनराशि आवंटन किए जाने का काम निर्धारित फार्मूले के आधार पर किया जाएगा, जिससे गांव में विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ा जा सके और गांव के लोगों को विकास से जोड़ा जा सके.

तारीखों को जल्द दिया जाएगा अंतिम रूप
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह के अनुसार गांव की सरकार गठित करने के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ को लेकर तारीखों के निर्धारण को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. फिलहाल 12 मई से शुरू करने की योजना है. जल्द ही शासन स्तर पर इसको लेकर फैसला होगा. फिर स्थानीय स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा. इसी के साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

गांव की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों के लिए मिलेगी धनराशि
शपथ के बाद ग्राम पंचायतों का गठन होगा और इसके बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने को लेकर धनराशि का आवंटन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.