लखनऊः देशभर में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा कर 'जल और पर्यावरण बचाओ अभियान' चलाने वाले भदोही के युवक गोविंद कुमार को एक लाख रुपये और साइकिल देकर सम्मानित किया. गोविंद कुमार ने 1700 किलोमीटर भदोही से मुंबई तक साइकिल चला कर जल और पर्यावरण बचाओ का अभियान चलाया था.
इसे भी पढ़ें- 'गांधी जी के विचारों से दूर होते जा रहे हैं लोग', DPCC ने निकाली संदेश यात्रा
युवा को किया गया सम्मानित
देश में बढ़ते प्रदूषण और जल संकट से निपटने के लिए भदोही के रहने वाले युवक गोविंद कुमार ने 1700 किलोमीटर लगातार साइकिल चला कर जल और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया था. जिससे खुश होकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें एक लाख रुपये और साइकिल देकर सम्मानित किया.
गोविंद कुमार का कहना है कि जो काम सरकार को करना चाहिए था वह अखिलेश यादव ने किया है. इस दौरान गोविंद कुमार मौजूदा सरकार पर भी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि देश के असल मुद्दों से आम जनता को परिचित होना चाहिए न कि धर्म की राजनीति को बढ़ावा देना चाहिए.
साइकिल यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य 35 सौ किलोमीटर का था लेकिन देश और प्रदेश में सड़कों पर अत्यधिक गड्ढे होने की वजह से वह 1700 किलोमीटर तक ही साइकिल यात्रा का अभियान चला पाए. वह आगे भी पर्यावरण और जल बचाओ जैसे अभियान चलाते रहेंगे, जिससे देश के असल मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जा सके.
बता दें कि गोविंद कुमार यादव ने 14 अगस्त को यूपी के भदोही से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. जो 2 सितम्बर को महाराष्ट्र के मुम्बई में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान जगह-जगह रुक कर उन्होंने लोगों को पर्यावरण और जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए जागरूक किया.