ETV Bharat / state

लविवि. के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - lukcnow university

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. बतादें कि 19 से 25 नवंबर के बीच विश्वविद्यालय का यह शताब्दी समारोह मनाया जाएगा.

centenary year convocation of lucknow university
लविवि के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:35 PM IST

लखनऊ: लविवि में 21 नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यह जानकारी शताब्दी वर्ष की तैयारियों की बैठक में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी. गुरुवार को दीक्षांत समारोह की देखरेख के लिए गठित समिति और शताब्दी समारोह समिति के सदस्यों की मीटिंग हुई. बता दें कि 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी समारोह मनाया जाएगा.

सामाजिक कार्य विभाग के सभागार में लविवि के कुलपति प्रो. राय ने विज्ञान उत्सव, कला उत्सव, सांस्कृतिक संध्या, अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्रों की बैठक, साहित्यिक कार्यक्रम और ‘विरासत की सैर’ को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि विज्ञान और कला संकायों से अपने 100 साल के इतिहास में लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्व में अपना नाम आगे बढ़ाया है. इसको यादगार बनाने के लिए पलाश के 100 पेड़ों का पौधरोपण किया जाएगा. इसके अलावा योग शिविर लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रकृति के करीब जीवन को अपनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाएगा.

स्टांप व सिक्का जारी करेगा लविवि.
प्रो. राय ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोर पदक (चांसलर के स्वर्ण पदक और कुलपति के पदक सहित कुल 15 पदक) दिए जाएंगे. साथ ही विभाग अन्य मेधावियों को पूरे साल तक मेडल वितरण करेगा. विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लिखित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर स्थापना दिवस के मौके पर स्टांप और सिक्का जारी किया जाएगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्मृति चिन्ह पूरे उत्सव सप्ताह के दौरान उपलब्ध होंगे.

लविवि. में मनाया गया दीपोत्सव
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को शताब्दी वर्ष और दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाया गया. साथ ही हर साल की तरह धनतेरस व दीपावली की पूजा अर्चना की गई. इसमें कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, डॉ. नीरज जैन, प्रो. राम मिलन, प्रो. पूनम टंडन समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए. कुलपति ने फुटबॉल, हॉकी और हर्डल्स की विधि-विधान से पूजा की.

जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हुए सम्मानित
लखनऊ विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. एएम सक्सेना को उनके उत्कृष्ट शिक्षण, शोध एवं एकेडमिक-एडमिनिस्ट्रेशन के लिए एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेंस सेफ वाटर, सैनिटेशन एंड हाइजीन फॉर हेल्थ आईसीडब्ल्यू 2020 कार्यक्रम में दिया गया.

यह कार्यक्रम डॉ.आरजेडसीडब्ल्यू औरंगाबाद (महाराष्ट्र), जीडीसीबी डोडा (जम्मू एंड कश्मीर), जीईएसए (नई दिल्ली), एबीआरएफ (प्रयागराज) व नेपाल एक्वाकल्चर सोसाइटी (काठमांडू) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. वहीं जंतु विज्ञान विभाग में ही कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधु गुप्ता को इन्नोवेटिव जूलॉजिस्ट अवार्ड से नवाजा गया.

लखनऊ: लविवि में 21 नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यह जानकारी शताब्दी वर्ष की तैयारियों की बैठक में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी. गुरुवार को दीक्षांत समारोह की देखरेख के लिए गठित समिति और शताब्दी समारोह समिति के सदस्यों की मीटिंग हुई. बता दें कि 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी समारोह मनाया जाएगा.

सामाजिक कार्य विभाग के सभागार में लविवि के कुलपति प्रो. राय ने विज्ञान उत्सव, कला उत्सव, सांस्कृतिक संध्या, अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्रों की बैठक, साहित्यिक कार्यक्रम और ‘विरासत की सैर’ को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि विज्ञान और कला संकायों से अपने 100 साल के इतिहास में लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्व में अपना नाम आगे बढ़ाया है. इसको यादगार बनाने के लिए पलाश के 100 पेड़ों का पौधरोपण किया जाएगा. इसके अलावा योग शिविर लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रकृति के करीब जीवन को अपनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाएगा.

स्टांप व सिक्का जारी करेगा लविवि.
प्रो. राय ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोर पदक (चांसलर के स्वर्ण पदक और कुलपति के पदक सहित कुल 15 पदक) दिए जाएंगे. साथ ही विभाग अन्य मेधावियों को पूरे साल तक मेडल वितरण करेगा. विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लिखित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर स्थापना दिवस के मौके पर स्टांप और सिक्का जारी किया जाएगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्मृति चिन्ह पूरे उत्सव सप्ताह के दौरान उपलब्ध होंगे.

लविवि. में मनाया गया दीपोत्सव
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को शताब्दी वर्ष और दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाया गया. साथ ही हर साल की तरह धनतेरस व दीपावली की पूजा अर्चना की गई. इसमें कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, डॉ. नीरज जैन, प्रो. राम मिलन, प्रो. पूनम टंडन समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए. कुलपति ने फुटबॉल, हॉकी और हर्डल्स की विधि-विधान से पूजा की.

जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हुए सम्मानित
लखनऊ विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. एएम सक्सेना को उनके उत्कृष्ट शिक्षण, शोध एवं एकेडमिक-एडमिनिस्ट्रेशन के लिए एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेंस सेफ वाटर, सैनिटेशन एंड हाइजीन फॉर हेल्थ आईसीडब्ल्यू 2020 कार्यक्रम में दिया गया.

यह कार्यक्रम डॉ.आरजेडसीडब्ल्यू औरंगाबाद (महाराष्ट्र), जीडीसीबी डोडा (जम्मू एंड कश्मीर), जीईएसए (नई दिल्ली), एबीआरएफ (प्रयागराज) व नेपाल एक्वाकल्चर सोसाइटी (काठमांडू) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. वहीं जंतु विज्ञान विभाग में ही कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधु गुप्ता को इन्नोवेटिव जूलॉजिस्ट अवार्ड से नवाजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.