लखनऊ: आंगनबाड़ी के सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बुधवार को राज्यपाल के द्वारा 'मेरी आंगनबाड़ी' ऐप को भी लांच किया गया है. साथ ही राजधानी के 55 आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री का वितरण भी किया गया.
राज्यपाल ने 'मेरी आंगनबाड़ी' ऐप को किया लॉन्च
उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा की नींव कही जाने वाली आंगनबाड़ी को सशक्त करने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं साथ ही साथ बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने एकेटीयू के द्वारा बनाए गए 'मेरी आंगनबाड़ी' ऐप को भी लॉन्च किया है.
ऐप के माध्यम से 2 लाख बच्चों को गया जोड़ा
बताते चलें एकेटीयू के द्वारा बनाए गए 'मेरी आंगनबाड़ी' ऐप के माध्यम से अभी तक टेक्निकल कॉलेज के 2 लाख बच्चों को जोड़ा गया है. इस ऐप के माध्यम से जोड़े गए बच्चों को उनके जन्मदिन से 1 हफ्ते पूर्व मेल के द्वारा बधाई व उनके आसपास के क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की लोकेशन भेजी जाएगी. जिससे वह बच्चे अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मना सके. जिससे समाज में आंगनबाड़ी को सशक्त बनाने के लिए एक बेहतर उदाहरण पेश किया जाएगा.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाई गई गोद भराई की रस्म
वही आनंदीबेन पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक साथ 55 आंगनबाड़ी केंद्रों को एकेटीयू के द्वारा गोद लिया गया है. जिनमें प्रत्येक आंगनबाड़ी में 50 से 55000 रुपये की सामग्री का वितरण किया जा रहा है. वहीं आज आंगनबाड़ी केंद्रों में गोद भराई की रस्म में भी मनाई गई. आनंदीबेन पटेल ने बताया कि हम गोद भराई की रस्म इसलिए मना रहे हैं, जिससे संसार में आने वाला बच्चा स्वस्थ हो, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.
इसे भी पढ़े-जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे अफसर, फोन तक उठाना नहीं समझते मुनासिब
एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बुधवार को 155 आंगनबाड़ी केंद्रों को एकेटीयू के द्वारा गोद लिया गया है. जिसका श्रेय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जाता है और उनकी ही प्रेरणा पर आंगनबाड़ी केंद्रों के सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहा है. वहीं एकेटीयू के द्वारा बनाए गए मेरी आंगनबाड़ी ऐप को भी आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा लांच किया गया है. जिसके तहत उस ऐप से जुड़े विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के बच्चों को उनके जन्मदिन के पूर्व ही सूचित किया जाएगा. आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओलोकेशन भी उन्हें दी जाएगी. जिससे वह आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ अपना जन्म उत्सव मना सकें.