ETV Bharat / state

वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचेंः राज्यपाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तमाम धर्मगुरुओं संग वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:51 PM IST

लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोनो की पहली लहर में सबका सहयोग मिला और सबने मिलकर काम किया. इससे हम मानवता की रक्षा कर सके. सभी ने अपना-अपना दायित्व निभाया. राज्यपाल ने कहा कि अब ये दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. संक्रमण तेज है. कम समय में काफी केस आ गये हैं तथा रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी तरह के उपाय हो रहे हैं. सभी धर्मगुरुओं ने जो कोविड नियंत्रण के उपायों को अमल में लाये हैं यह सराहनीय है आप सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.


मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें
राज्यपाल ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से सभी पालन करें. मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें. उन्होंने धर्माचार्यों से अपील की कि 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें. उन्होंने धर्माचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

ये प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना, मथुरा से धर्मगुरू राम कमल दास वेदान्ती, लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी जी व मौलाना कल्बे जव्वाद तथा बौद्ध धर्म के भन्ते, कानपुर से ज्ञानी गुरुचरण, आगरा से बादल, अयोध्या से महन्त कमल नयनदास सहित अन्य जिलों से भी धर्मगुरुओं तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद व अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भाग लिया.

लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोनो की पहली लहर में सबका सहयोग मिला और सबने मिलकर काम किया. इससे हम मानवता की रक्षा कर सके. सभी ने अपना-अपना दायित्व निभाया. राज्यपाल ने कहा कि अब ये दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. संक्रमण तेज है. कम समय में काफी केस आ गये हैं तथा रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी तरह के उपाय हो रहे हैं. सभी धर्मगुरुओं ने जो कोविड नियंत्रण के उपायों को अमल में लाये हैं यह सराहनीय है आप सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.


मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें
राज्यपाल ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से सभी पालन करें. मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें. उन्होंने धर्माचार्यों से अपील की कि 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें. उन्होंने धर्माचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

ये प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना, मथुरा से धर्मगुरू राम कमल दास वेदान्ती, लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी जी व मौलाना कल्बे जव्वाद तथा बौद्ध धर्म के भन्ते, कानपुर से ज्ञानी गुरुचरण, आगरा से बादल, अयोध्या से महन्त कमल नयनदास सहित अन्य जिलों से भी धर्मगुरुओं तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद व अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.