लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होली के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की है. बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि होली का पावन पर्व हम सभी को भेदभाव भुलाकर आपसी सौहार्द एवं सद्भाव के वातावरण को बनाये रखने का सन्देश देता है. राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए भीड़-भाड़ में जाने से बचे. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होली का आनन्द लें.
राज्यपाल गुजरात में परिजनों संग मनाएंगी होली
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पिछले दिनों अपने गृह राज्य गुजरात प्रवास पर गई हैं. राज्यपाल करीब 10 दिन गुजरात के अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर रहकर परिजनों संग होली का पर्व मनाएंगी. जानकारी के अनुसार राज्यपाल 4 अप्रैल को राजधानी लखनऊ वापस आएंगी.
इसे भी पढ़ें : मनकामेश्वर मंदिर में महिला महंतों ने खेली फूलों की होली