ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे सेफ्टी सूट, दी जाएगी ट्रेनिंग - police rapid action team

उत्तर प्रदेश पुलिस की रैपिड एक्शन टीम को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ्टी सूट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कि यह कोरोना वायरस से बचाव के लिए काम कर सकें.

रैपिड एक्शन टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे सेफ्टी सूट
रैपिड एक्शन टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे सेफ्टी सूट
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 1:44 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. वहीं पुलिस विभाग ने भी कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि हर जिले में रैपिड एक्शन टीम बनायी जा रही है. जो सेफ्टी सूट से लैस होगी और इस टीम को कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशिक्षत भी किया जाएगा.

रैपिड एक्शन टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे सेफ्टी सूट

पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से ट्रेनिंग दी जाएगी
टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग सेफ्टी सूट का प्रयोग करेगा. गौतम बुद्ध नगर में यह सूट खरीद लिए गए हैं. अन्य जिलों में भी इनकी खरीद की तैयारी की जा रही है. रेपिट एक्शन टीम में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सेफ्टी सूट के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस टीम के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: माॅस्क की कालाबाजारी पर प्रशासन सतर्क, डंप करने वालों पर होगी कार्रवाई

क्या करेगी रैपिड एक्शन टीम
रैपिड एक्शन टीम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सहायक टीम के तौर पर काम करेगी. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग नहीं करेगी तो यह टीम हरकत में आकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी. अगर कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और वह बार-बार बाहर निकल रहा है तो इस स्थिति में रैपिड एक्शन टीम कारगर साबित होंगी और उस व्यक्ति को आइसोलेट करने का काम करेगी.

सहयोग न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
आईजी कानून व्यवस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अगर कोई व्यक्ति गाइड लाइन का पालन नहीं करेगा और अव्यवस्था पैदा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग के पास एफिडेविट एक्ट 1987 के अधिकार प्राप्त है. जिसके तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है.

कोरोना से मरने वालों के मरीज के अंतिम संस्कार में मदद करेगी टीम
आईजी कानून व्यवस्था ने कहा कि सामान्यता देखा गया है कि कोरोना से होने वाली मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार से लोग बचते हैं ऐसे में रैपिड एक्शन टीम शव के अंतिम संस्कार में परिवार की मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने मदसरों से की अपील, कोरोना से बचने के लिए रखें साफ-सफाई

लखनऊ: जिले में कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. वहीं पुलिस विभाग ने भी कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि हर जिले में रैपिड एक्शन टीम बनायी जा रही है. जो सेफ्टी सूट से लैस होगी और इस टीम को कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशिक्षत भी किया जाएगा.

रैपिड एक्शन टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे सेफ्टी सूट

पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से ट्रेनिंग दी जाएगी
टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग सेफ्टी सूट का प्रयोग करेगा. गौतम बुद्ध नगर में यह सूट खरीद लिए गए हैं. अन्य जिलों में भी इनकी खरीद की तैयारी की जा रही है. रेपिट एक्शन टीम में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सेफ्टी सूट के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस टीम के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: माॅस्क की कालाबाजारी पर प्रशासन सतर्क, डंप करने वालों पर होगी कार्रवाई

क्या करेगी रैपिड एक्शन टीम
रैपिड एक्शन टीम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सहायक टीम के तौर पर काम करेगी. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग नहीं करेगी तो यह टीम हरकत में आकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी. अगर कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और वह बार-बार बाहर निकल रहा है तो इस स्थिति में रैपिड एक्शन टीम कारगर साबित होंगी और उस व्यक्ति को आइसोलेट करने का काम करेगी.

सहयोग न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
आईजी कानून व्यवस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अगर कोई व्यक्ति गाइड लाइन का पालन नहीं करेगा और अव्यवस्था पैदा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग के पास एफिडेविट एक्ट 1987 के अधिकार प्राप्त है. जिसके तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है.

कोरोना से मरने वालों के मरीज के अंतिम संस्कार में मदद करेगी टीम
आईजी कानून व्यवस्था ने कहा कि सामान्यता देखा गया है कि कोरोना से होने वाली मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार से लोग बचते हैं ऐसे में रैपिड एक्शन टीम शव के अंतिम संस्कार में परिवार की मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने मदसरों से की अपील, कोरोना से बचने के लिए रखें साफ-सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.