लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मंगलवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक विधानसभा में हुई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सरकार ने इस सत्र को लेकर विपक्ष से मदद मांगी. वहीं विपक्ष का कहना है कि उन्हें इस सत्र के दौरान पूरा संरक्षण मिले और अपनी बात रखने की आजादी भी दी जाए.
मंगलवार को अनुपूरक बजट के साथ ही कुछ विधेयकों के मसौदे को भी मंजूरी दिलाई जाएगी .यूपी विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया भी बैठक में पहुंचे. इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. इसके अलावा सपा से मनोज पांडेय, कांग्रेस नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना, बीएसपी से उमाशंकर सिंह, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष को इस सदन में मदद करनी चाहिए, क्योंकि कई महत्वपूर्ण विधेयक, अनुपूरक बजट भी आएगा. प्रदेश के विकास की बात होगी. हमको हर दिन हर संभव मदद करनी चाहिए. सदन में मुद्दों पर चर्चा की जाए न कि केवल शोर ही मचाया जाए. विपक्ष की ओर से मनोज पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को भी पूरे संरक्षण की आवश्यकता सदन के दौरान देनी होगी.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा की खूबसूरती का देश भर में हो रहा नाम, नई नियमावली से आएगा निखार : महाना