ETV Bharat / state

खाद्य पदार्थों, दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद अहमद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम वर्ष 2014 की तुलना में आज लगभग 42 डॉलर प्रति बैरल कम होने के बाद भी दामों को नियंत्रित करने में विफल सरकार की गलतियों का खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:41 PM IST

खाद्य पदार्थों, दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस
खाद्य पदार्थों, दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस

लखनऊ: खाद्य पदार्थों, दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं. सरकार की अधिक कर वसूली नीति से बढ़ती महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद अहमद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम वर्ष 2014 की तुलना में आज लगभग 42 डॉलर प्रति बैरल कम होने के बाद भी दामों को नियंत्रित करने में विफल सरकार की गलतियों का खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ रहा है.

मालभाड़ा में निरंतर बढ़ोतरी से खाद्य वस्तुओं के दाम के साथ तेल की कीमत आसमान छू रही है. सरकार राहत देने के स्थान पर आंख बंद किए बैठी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जोखिम में है. सरकार के संरक्षण में जिस तरह सब कुछ बाजार के नियंत्रण में देने और जनता से अधिक कर वसूलने की रणनीति पर काम हो रहा है.

वह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनकल्याणकरी व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि घर की व्यवस्थाओं और भोजन के संकट की मार से निम्न व मध्यम वर्ग कराह रहा है. सरकार द्वारा मुद्रास्फीति पर किया जा रहा दावा पूरी तरह मिथ्या आंकड़ों की भरमार और जमीनी सच्चाई से दूर है.

यह भी पढ़ें : अवैध धर्मांतरण मामले में विदेश से हुई 57 करोड़ की फंडिंग, जांच जारी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

सब्जियां, दलहन, तिलहन व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढोतरी से मालभाड़ा बढ़ना कोढ़ में खाज की तरह होता जा रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार की नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह जनता को राहत दे. राहत कदम उठाने की बजाय सरकार अपने कारपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने तक सीमित होकर रह गई है.

सरकार जनसरोकार को अपने एजेंडे से अलग कर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद वारसी ने कहा कि देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या बढ़ रही है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के उत्पादों की बिक्री घट रही है. देश भुखमरी के मामले में नेपाल, पाकिस्तान, बंग्लादेश जैसे राष्ट्रों से भी पीछे हो गया है. यह साबित करता है कि देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सभी व्यवस्थाएंं ध्वस्त हो चुकीं हैं. कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार ने जनता को भुखमरी की तरफ धकेलने का काम किया है.

प्रोफेशनल कांग्रेस में पदाधिकारी मनोनीत

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद सदस्य शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस (पूर्वी ) में अजय कुमार आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष और प्रज्ञा सिंह को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अभिषेक बाजपेयी को मीडिया पैनलिस्ट नामित किया है.

लखनऊ: खाद्य पदार्थों, दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं. सरकार की अधिक कर वसूली नीति से बढ़ती महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद अहमद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम वर्ष 2014 की तुलना में आज लगभग 42 डॉलर प्रति बैरल कम होने के बाद भी दामों को नियंत्रित करने में विफल सरकार की गलतियों का खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ रहा है.

मालभाड़ा में निरंतर बढ़ोतरी से खाद्य वस्तुओं के दाम के साथ तेल की कीमत आसमान छू रही है. सरकार राहत देने के स्थान पर आंख बंद किए बैठी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जोखिम में है. सरकार के संरक्षण में जिस तरह सब कुछ बाजार के नियंत्रण में देने और जनता से अधिक कर वसूलने की रणनीति पर काम हो रहा है.

वह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनकल्याणकरी व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि घर की व्यवस्थाओं और भोजन के संकट की मार से निम्न व मध्यम वर्ग कराह रहा है. सरकार द्वारा मुद्रास्फीति पर किया जा रहा दावा पूरी तरह मिथ्या आंकड़ों की भरमार और जमीनी सच्चाई से दूर है.

यह भी पढ़ें : अवैध धर्मांतरण मामले में विदेश से हुई 57 करोड़ की फंडिंग, जांच जारी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

सब्जियां, दलहन, तिलहन व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढोतरी से मालभाड़ा बढ़ना कोढ़ में खाज की तरह होता जा रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार की नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह जनता को राहत दे. राहत कदम उठाने की बजाय सरकार अपने कारपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने तक सीमित होकर रह गई है.

सरकार जनसरोकार को अपने एजेंडे से अलग कर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद वारसी ने कहा कि देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या बढ़ रही है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के उत्पादों की बिक्री घट रही है. देश भुखमरी के मामले में नेपाल, पाकिस्तान, बंग्लादेश जैसे राष्ट्रों से भी पीछे हो गया है. यह साबित करता है कि देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सभी व्यवस्थाएंं ध्वस्त हो चुकीं हैं. कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार ने जनता को भुखमरी की तरफ धकेलने का काम किया है.

प्रोफेशनल कांग्रेस में पदाधिकारी मनोनीत

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद सदस्य शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस (पूर्वी ) में अजय कुमार आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष और प्रज्ञा सिंह को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अभिषेक बाजपेयी को मीडिया पैनलिस्ट नामित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.