लखनऊ: बसपा सांसद अतुल राय पर एक पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़िता का अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह साफ कह रही है कि अतुल राय और उसके करीबी लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार का घेराव किया है.
पीड़िता ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार-
बसपा सांसद अतुल राय पर आरोप मामले में पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस आफ इंडिया और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की है. पीड़िता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का साफ कहना है कि पीड़िता को हर हाल में सरकार सुरक्षा दे. उसे न्याय देने में सहयोग करे. दोषी चाहे चिन्मयानंद हो या फिर अतुल राय किसी को बख्शा न जाए.
आरोपी चाहे जो हो, सजा सबको मिलनी चाहिए-
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपी चाहे उन्नाव के कुलदीप सेंगर हो, चिन्मयानंद हो या फिर घोसी से बसपा सांसद अतुल राय. किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने का हक नहीं है. सरकार पीड़िताओं को न्याय देने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी करे, जिससे उन्नाव जैसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए.
ये भी पढ़ें:- 18 बैंकों में करीब 31 हजार करोड़ का फ्रॉड, RTI में हुआ खुलासा
उन्नाव की घटना हो या फिर चिन्मयानंद की घटना. उत्तर प्रदेश में इस तरह के प्रकरणों से हम रोज रूबरू हो रहे हैं. पीड़िताओं को हर हाल में सुरक्षा देनी चाहिए, सरकार का यह दायित्व है. घोसी से सांसद अतुल राय पर पीड़िता ने जो आरोप लगाए हैं, जब तक उन पर कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक कम से कम पीड़िता को सुरक्षा जरूर मिलनी चाहिए.
-पंकज तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता